Home मनोरंजन समाचार जलते हैं जलने वाले! मां बनने के बाद भी हुस्न की रानी,...

जलते हैं जलने वाले! मां बनने के बाद भी हुस्न की रानी, बढ़ा दी है अब फीस

3
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 14, 2025, 18:25 IST

वो एक्ट्रेस जो शादी और मां बनने के बाद भी करियर में सक्रिय हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें फिल्म ‘स्पिरिट’ के लिए 20 करोड़ रुपये मिल सकते हैं, जिससे वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन जाएंगी.

यूं तो कहा जाता था कि हीरोइनों का शादी के बाद करियर खत्म हो जाता था. इसलिए पहले की हीरोइनों तो कई बार अपनी शादी को छुपाकर रखती थीं या फिर लेट से शादी का फैसला लेती थीं. मगर इस जमाने में हीरोइनों ने ये स्टीरियोटाइप तोड़ा है. अब तो शादी के बाद भी हीरोइनों धमाकेदार बिजनेस कर रही हैं.

deepika padukone

एक हीरोइन ऐसी ही हैं जिन्होंने शादी के बाद भी करियर की स्पीड जरा कम नहीं होने दी. अब तो वह मां बन गई हैं और अभी भी उनका रुत्बा जारी है. अब इस एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें उनकी फीस का जिक्र किया है.

deepika padukone

ये हीरोइन कोई और नहीं बल्कि सुपरहिट हीरोइन दीपिका पादुकोण हैं जिन्होंने अब तक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में कोई कमी नहीं छोड़ी है. पिछले ही साल 8 सितंबर 2024 को मां बनी हैं. बेटी का नाम दुआ रखा है.

deepika padukone

आखिरी बार वह पर्दे पर प्रभास संग कल्कि में नजर आई थीं. अब उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की डिटेल सामने आ रही है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें प्रभास के अपोजिट एक बा फिर कास्ट किया जा सकता है.

deepika padukone

ये रिपोर्ट ये भी दावा करती है कि दीपिका को संदीप रेड्डी वांगा ने प्रभास के अपोजिट ‘स्‍प‍िरिट’ में कास्‍ट किया है. अगर ये खबरें सही निकली तो मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण की ये कमबैक फिल्म होगी.

deepika padukone

दीपिका पादुकोण को लेकर मीडिया रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि स्पिरिट के लिए उन्हें उनके करियर की सबसे ज्यादा फीस मिल रही है. करीब 20 करोड़ रुपये फीस वह हासिल कर सकती हैं. हालांकि ये कितना सच कितना झूठ ये साफ होना बाकी है.

deepika padukone

अगर दीपिका पादुकोण के 20 करोड़ रुपये लेने वाली बात सही निकली तो वह भारतीय सिनेमा में सबसे अध‍िक फीस लेने वाली एक्‍ट्रेस बन जाएंगी.

deepika padukone

अभी के समय में सबसे ज्यादा फीस लेने वालों में दीपिका के अलावा आलिया, रश्मिका मंदाना और प्रियंका चोपड़ा जैसी हीरोइनों के नाम हैं.

homeentertainment

जलते हैं जलने वाले! मां बनने के बाद भी हुस्न की रानी, बढ़ा दी है अब फीस

SOURCE : NEWS18