Source :- NEWS18
Last Updated:May 14, 2025, 18:25 IST
वो एक्ट्रेस जो शादी और मां बनने के बाद भी करियर में सक्रिय हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें फिल्म ‘स्पिरिट’ के लिए 20 करोड़ रुपये मिल सकते हैं, जिससे वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन जाएंगी.
यूं तो कहा जाता था कि हीरोइनों का शादी के बाद करियर खत्म हो जाता था. इसलिए पहले की हीरोइनों तो कई बार अपनी शादी को छुपाकर रखती थीं या फिर लेट से शादी का फैसला लेती थीं. मगर इस जमाने में हीरोइनों ने ये स्टीरियोटाइप तोड़ा है. अब तो शादी के बाद भी हीरोइनों धमाकेदार बिजनेस कर रही हैं.

एक हीरोइन ऐसी ही हैं जिन्होंने शादी के बाद भी करियर की स्पीड जरा कम नहीं होने दी. अब तो वह मां बन गई हैं और अभी भी उनका रुत्बा जारी है. अब इस एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें उनकी फीस का जिक्र किया है.

ये हीरोइन कोई और नहीं बल्कि सुपरहिट हीरोइन दीपिका पादुकोण हैं जिन्होंने अब तक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में कोई कमी नहीं छोड़ी है. पिछले ही साल 8 सितंबर 2024 को मां बनी हैं. बेटी का नाम दुआ रखा है.

आखिरी बार वह पर्दे पर प्रभास संग कल्कि में नजर आई थीं. अब उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की डिटेल सामने आ रही है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें प्रभास के अपोजिट एक बा फिर कास्ट किया जा सकता है.

ये रिपोर्ट ये भी दावा करती है कि दीपिका को संदीप रेड्डी वांगा ने प्रभास के अपोजिट ‘स्पिरिट’ में कास्ट किया है. अगर ये खबरें सही निकली तो मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण की ये कमबैक फिल्म होगी.

दीपिका पादुकोण को लेकर मीडिया रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि स्पिरिट के लिए उन्हें उनके करियर की सबसे ज्यादा फीस मिल रही है. करीब 20 करोड़ रुपये फीस वह हासिल कर सकती हैं. हालांकि ये कितना सच कितना झूठ ये साफ होना बाकी है.

अगर दीपिका पादुकोण के 20 करोड़ रुपये लेने वाली बात सही निकली तो वह भारतीय सिनेमा में सबसे अधिक फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन जाएंगी.

अभी के समय में सबसे ज्यादा फीस लेने वालों में दीपिका के अलावा आलिया, रश्मिका मंदाना और प्रियंका चोपड़ा जैसी हीरोइनों के नाम हैं.
SOURCE : NEWS18