Home मनोरंजन समाचार ‘जब भारतीय सेना को मोटिवेट करना था, तब Mr. India बन गए…’,...

‘जब भारतीय सेना को मोटिवेट करना था, तब Mr. India बन गए…’, अमिताभ हुए ट्रोल

3
0

Source :- NEWS18

मुंबई. अमिताभ बच्चन 22 दिन तक चुप रहने के बाद एक्स पर फिर से एक्टिव हो गए हैं. अब लगातार पोस्ट कर रहे हैं. वह भारतीय सेना के सपोर्ट में पोस्ट कर रहे हैं. मोटिवेट कर रहे हैं. कुछ देर पहले ही उन्होंने एक और पोस्ट लिखा है, जिसमें वह सफलता और असफलता की बात कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, “सफल व्यक्ति एक ठोस योजना बना कर चलते हैं, जबकि असफल व्यक्ति के पास कोई योजना नहीं होती.” अमिताभ के पोस्ट पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं. कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. उन्हें सफल बताया, तो अभिषेक असफल बताया. कई लोगों ने सवाल उठाए आप इतने दिनों तक चुप थे अब ज्ञान बांट रहे हो.

एक यूजर ने लिखा,”आपकी योजना अभिषेक थी सब जानते हैं चाचा तुम सफ़ल और अभिषेक असफल है,, और अभिषेक के पास कोई योजना नहीं है ये भी सब जानते हैं,, पोते का सुख ना मिले बुढ़ापे में तो अनाप शनाप पोस्ट आते हैं.”

अमिताभ बच्चन का लेटेस्ट ट्वीट.

एक अन्य यूजर  ने लिखा, “सर योजना के साथ-साथ मैनिपुलेशन भी आना चाहिए, जो आपने अपने करियर में बहुत किया है. इसमें कोई शक नहीं है कि आप प्रतिभाशाली थे. डिसिप्लिन था. दौर था पर उके भी मैनपुलेश आपने बहुत किए हैं. लेकिन आखिरी आपकी सफलता ही मायने रखती है.”

अमिताभ बच्चन को कहा मैनिपुलेशन करने वाला.

एक अन्य यूजर ने लिखा, “जब आपको भारतीय सेना को प्रेरित करना था तब mr.india बन गए, अब ज्ञान बांट रहे हैं, तब खाली पोस्ट डाल रहे थे अब सब कुछ शांत है तो आपको सुबह तीन बजे उठकर ज्ञान देने की पड़ी है.”

‘जब युद्ध की ध्वनि हमारे कानों में…’ PM मोदी की स्पीच के बाद अमिताभ बच्चन का एक और ट्वीट, भारतीय सेना को सराहा

अमिताभ बच्चन की 22 दिन की चुप्पी पर कमेंट.

हालांकि, कुछ लोगों ने अमिताभ बच्चन के देर रात जागने और जल्दी उठने पर भी प्रतिक्रिया दी. कई लोगों ने चिंता जताते हुए पूछा, “देर रात तक क्यों जागते हैं?” अमिताभ ने अपने इस एक्ट पोस्ट को, अपने ब्लॉग पर क्रिप्टिक अंदाज में लिखा है, जिसे पढ़कर लगेगा कि वह किसी पर तंज कस रहे हैं. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, “सफलता और असफलता के बीच केवल एक अक्षर का फ़र्क़ होता है !!! समझने वाले समझ गये होंगे !!! जय हिन्द की सेना.”

अमिताभ बच्चन का ब्लॉग.

अमिताभ बच्चन क्यों हो रहे ट्रोल?

बता दें, अमिताभ ने पहलगाम टेरर अटैक के बाद से कोई ट्वीट नहीं किया था. उन्होंने अपना ब्लॉग भी नहीं लिखा था. वह बस अपने ट्वीट और ब्लॉग नंबर शेयर कर रहे थे. इस पर भी लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था. अमिताभ तबसे लगातार ट्रोल हो रहे हैं. लोगों के निशाने पर हैं. ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के 2 दिन बाद अमिताब ने पोस्ट किया था.

SOURCE : NEWS18