Source :- NEWS18
Last Updated:April 23, 2025, 09:41 IST
बिपाशा बसु और अमीषा पटेल की कैटफाइट 2004 में ‘कॉफी विद करण’ शो में सामने आई थी. अमीषा ने ‘जिस्म’ फिल्म पर कमेंट किया था, जिस पर बिपाशा ने तीखा जवाब दिया था.
हाइलाइट्स
- बिपाशा और अमीषा की कैटफाइट 2004 में ‘कॉफी विद करण’ में सामने आई थी.
- अमीषा ने ‘जिस्म’ फिल्म पर कमेंट किया, बिपाशा ने तीखा जवाब दिया.
- बिपाशा ने कहा, अमीषा के पास ‘जिस्म’ रोल के लिए शारीरिक गुणता नहीं है.
वैसे तो आपने कई हीरोइनों की कैटफाइट के बारे में पढ़ा होगा. मगर एक बार दो सुपरहिट हीरोइनों की तकरार देखने को मिली थी. जब सरेआम दोनों एक फिल्म के चक्कर में भिड़ गईं. एक दूसरे के फिगर पर भी कमेंट किए. जी हां, ये किस्सा है साल 2003 की एरॉटिक थ्रिलर फिल्म जिस्म का. जिसमें बिपाशा बसु ने काम किया था और काफी तारीफ भी हुई थी. मगर गदर एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने ऐसा कमेंट कर दिया था कि दोनों के बीच तनातनी देखने को मिली थी.
ये कहानी भी कभी सामने न आई होती अगर कॉफी विद करण शो न होता. कई किस्सों और लड़ाइयों के बारे में करण जौहर के शो में ही पता चला था. ठीक ऐसे ही बिपाशा बसु और अमीषा पटेल की लड़ाई भी इसी शो से फैंस के सामने आई थी.
बिपाशा बसु और अमीषा पटेल की कैटफाइट
बिपाशा बसु और अमीषा पटेल की लड़ाई सरेआम तब आई जब अपने शो में करण जौहर ने बताया था कि अमीषा पटेल ने जिस्म फिल्म को लेकर क्या कहा था. जिसे सुनते ही बिपाशा बसु ने भी काफी तीखी बात कह दी थी जिसे सारी पब्लिक ने सुना था.
कब की बात है ये
बात है साल 2004 की. जब कॉफी विद करण के पहले सीजन में बिपाशा बसु गेस्ट के तौर पर आई थीं. तब होस्ट ने उनसे पूछा था कि अमीषा पटेल जिस्म जैसी फिल्म के रोल को कभी नहीं करेंगी. क्योंकि ऐसा करने से उनकी दादी निराश हो जातीं. ये बात सुनकर बिपाशा बसु ने तपाक से जवाब भी दिया था. पढ़िए क्या कहा था बिपाशा ने:
मैं तो यही कहना चाहूंगी कि अमीषा के पास जिस्म फिल्म के रोल को करने के लिए शारीरिक गुणता नहीं है. ये बहुत ही ईमानदारी से कह रही हूं. मैं होती तो उन्हें कास्ट नहीं करतीं. आपको एक ऐसी महिला को चुनना था जो फुल पैकेज हो. न सिर्फ बॉडी से बल्कि एक स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी. मुझे लगता है कि वह बहुत छोटी है. इस रोल के लिए तो बहुत ही छोटी. आप तो जानते ही हो उनका पूरा फ्रेम ही गलत होता है. वह इस रोल में कभी फिट नहीं होतीं.
अमीषा पटेल ने किया था हिप्स पर कमेंट?
E-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमीषा पटेल ने बिपाशा बसु के हिप्स पर टिप्पणी की थी. जिसके बाद ओमकारा एक्ट्रेस बिपाशा ने कहा, ‘मैं तो अमीषा को थैंक्यू कहूंगी. कि मेरे हिप्स बड़े थे और अब छोटे हो गए हैं. और अब भी कमाल के हैं.’
जिस्म के बारे में
बता दें बिपाशा बसु ने जिस्म फिल्म में सोनिया का रोल प्ले किया था. जहां उनके साथ जॉन अब्राहम नजर आए थे. ये फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी और सुपरहिट साबित हुई थी.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18