Home test चेहरे पर मलाई लगाएं या दही? जानें आपकी त्‍वचा के लिए क्‍या...

चेहरे पर मलाई लगाएं या दही? जानें आपकी त्‍वचा के लिए क्‍या है अधिक फायदेमंद

5
0

Source :- NEWS18

Skin Ke Lie Malai Acha Hai Ya Dahi: चेहरे की देखभाल के लिए दूध के प्रोडक्‍ट का इस्तेमाल करना सदियों पुराना ट्रेंड है. खासकर मलाई और दही को लोग हेल्‍दी ग्‍लोइंग स्किन के लिए खूब इस्‍तेमाल करते रहे हैं. लेकिन सवाल यह उठता है कि चेहरे पर मलाई लगाना ज्यादा फायदेमंद है या दही? दोनों ही चीजें त्वचा को पोषण देने और निखार लाने में मदद करती हैं, लेकिन आपकी स्किन टाइप के अनुसार इनमें से कौन-सा बेहतर है, यह जानना जरूरी है. तो चलिए जानते हैं कि मलाई और दही के क्‍या फायदे हैं और उनके सही इस्तेमाल का तरीका क्‍या है. यह भी जानें कि किस तरहकी त्वचा के लिए कौन-सा ज्यादा असरदार है.

मलाई और दही: कौन है ज्यादा फायदेमंद?

मलाई के फायदे:
-मलाई यानी मिल्क क्रीम में मौजूद फैट स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज करता है.
-यह रूखी और बेजान त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है.
-मलाई में लैक्टिक एसिड होता है, जो डेड स्किन हटाने और त्वचा की टोन सुधारने में मदद करता है.

दही के फायदे:
-दही में नेचुरल एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो पिंपल्स और एक्ने से लड़ने में सहायक हैं.
-इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और डार्क स्पॉट्स हल्के करता है.
-दही तैलीय त्वचा वालों के लिए बेहतर विकल्प है, क्योंकि यह स्किन में अतिरिक्त तेल को कंट्रोल करता है.

त्वचा पर मलाई और दही लगाने का सही तरीका(How To Use Malai And Dahi On Skin)-

ड्राई स्किन के लिए मलाई का इस तरह करें इस्‍तेमाल(For Dry Skin)
चम्मच मलाई लें और उसमें कुछ बूंदें गुलाब जल की मिला लें. इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें और फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें. हफ्ते में 2 बार लगाने से त्वचा में नेचुरल ग्लो आता है.

ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन के लिए दही का इस तरह करें इस्‍तेमाल(For Oily Skin)
1 चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं. चेहरे पर 10-15 मिनट लगाकर रखें, फिर ठंडे पानी से धो लें. हफ्ते में 2-3 बार लगाने से स्किन साफ और चमकदार बनती है.

इसे भी पढ़ें: Watermelon Face Mask: गर्मियों में स्किन के लिए वरदान है तरबूज फेस मास्क, जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका

क्‍या है आपकी त्‍वचा के लिए बेहतर
अगर आपकी त्वचा रूखी और बेजान है तो मलाई आपके लिए बेहतर होगा. वहीं अगर आपकी त्वचा तैलीय या पिंपल्स की समस्‍या से परेशान है, तो दही का उपयोग ज्यादा फायदेमंद रहेगा. दोनों ही नेचुरल उपाय त्वचा को केमिकल-फ्री तरीके से निखारने में मदद करते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

SOURCE : NEWS 18