Source :- BBC INDIA

इमेज स्रोत, ANI
चेपॉक के मैदान पर धोनी के टॉस हारने के बाद भी चेन्नई की टीम एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी.
जब 17.5 ओवर में धोनी उतरे तो स्कोर 172 रन था. धोनी ने आते ही चौका जमाया. फिर 19वें ओवर की पहली गेंद पर दनदनाता छक्का.
स्कोरबोर्ड पर 184 रन टंग गए और रन औसत 10 के पार चला गया. अभी 11 गेंदें बाकी थीं. दूसरे छोर पर शिवम दुबे थे तो 200 रन से ऊपर का टोटल बहुत आसान दिख रहा था.
ये ओवर युज़वेंद्र चहल डाल रहे थे. उनकी अगली गेंद पर फिर छक्का मारने की कोशिश में धोनी बाउंड्री पर लपक लिए गए.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
चहल का चमत्कार

इमेज स्रोत, ANI
धोनी को आउट करने के बाद चहल ने वो कारनामा किया जो चेपॉक के मैदान पर 18 साल बाद देखा गया.
इस ओवर की चौथी गेंद पर दीपक हुडा पॉइंट पर लपके गए तो पांचवीं गेंद पर चहल ने अंशुल कंबोज को बोल्ड कर दिया. चहल ने आखिरी गेंद पर नूर अहमद को आउट कर आईपीएल 2025 की पहली हैट्रिक ली.
यह आईपीएल में दूसरा मौक़ा था जब चहल ने लगातार तीन गेंदों पर तीन बल्लेबाज़ों को आउट किया. वे 2022 में भी हैट्रिक ले चुके हैं.
चहल की फिरकी के आगे चेन्नई के बल्लेबाज़ पिच पर आते गए और वापस जाते गए. उनके इस ओवर से पहले चेन्नई के पांच बल्लेबाज़ आउट थे. ओवर ख़त्म होने तक यह संख्या नौ तक पहुंच गई.
अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर अर्शदीप ने शिवम दुबे को आउट कर चेन्नई की पारी 190 रन पर समेट दी. केवल 10 गेंदों में छह बल्लेबाज़ आउट हो गए और चेन्नई की टीम 200 रन भी नहीं बना सकी.
आईपीएल में पहली बार सीएसके के ख़िलाफ़ हैट्रिक ली गई है. तो चेपॉक पर भी 18 साल बाद हैट्रिक देखी गई. इसी मैदान पर आईपीएल की पहली हैट्रिक हुई थी.
2008 में सीएसके के लिए खेलते हुए लक्ष्मीपति बालाजी ने आईपीएल की पहली हैट्रिक अपने नाम दर्ज कराई थी.
आईपीएल में हैट्रिक और चहल का ये रिकॉर्ड

इमेज स्रोत, ANI
आईपीएल में अब तक 23 हैट्रिक लिए जा चुके हैं. अमित मिश्रा के नाम सबसे अधिक तीन हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.
तो चहल से साथ-साथ युवराज सिंह भी दो बार हैट्रिक ले चुके हैं. चहल ने अपने इस करिश्माई ओवर में हैट्रिक समेत चेन्नई के चार बल्लेबाज़ों को आउट किया.
ये आईपीएल में दूसरा मौक़ा है जब चहल ने एक ही ओवर में चार बल्लेबाज़ों को आउट किया है.
साथ ही चहल ने आईपीएल में 9वीं बार एक मैच में चार या उससे अधिक विकेट लेने का नया रिकॉर्ड कायम किया है. उन्होंने सुनील नारायण (8 बार) को पीछे छोड़ा है.
आईपीएल के रिकॉर्ड बुक में चहल, 200 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज़ हैं. इस मैच के बाद उनके विकेटों की संख्या 218 हो गई है.
हैट्रिक पर चहल क्या बोले?

जब चहल 19वीं ओवर डालने आए तब धीमी गेंदबाज़ी के कारण मिली सज़ा के तौर पर पंजाब के केवल चार फ़ील्डर ही 30 यार्ड के सर्कल से बाहर थे और सामने धोनी थे.
ऐसे दबाव के बीच चहल ने जिस सूझबूझ से अपनी फिरकी में चेन्नई के बल्लेबाज़ों को उलझाया और अकेले दम पर सीएसके को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया वो काबिल-ए-तारीफ़ है.
मैच के बाद धोनी ने भी कहा कि उनकी टीम को 10-15 रन और बनाने चाहिए थे.
चहल ने हैट्रिक लेने का जश्न अपने स्टाइल में मनाया.
हाफ टाइम के दौरान ब्रॉडकास्टर से बातचीत में बोले, “माही भाई सामने थे तो कुछ भी हो सकता था लेकिन मैं विकेट लेने की सोच रहा था. सर्कल के भीतर पांच फ़ील्डर थे तो मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि बैटर पिच पर स्थिर न हो पाए.”
पंजाब ने कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत मैच जीत लिया और पॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई.
धोनी की टीम प्लेऑफ़ की रेस से बाहर

इमेज स्रोत, ANI
पहली बार सीएसके अपने होमग्राउंड पर लगातार पांच मैच हारी है. सीएसके इस सीज़न की ऐसी एकमात्र टीम है जिसका रन रेट 9 से नीचे है.
टीम के विदेशी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे. आलम यह है कि रचिन रविंद्र जैसे ओपनर प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किए जा रहे हैं.
हालांकि ब्रेविस के आने से मध्यक्रम में स्थिरता आई है और इस मैच में सैम करन (88 रन) ने भी फ़ॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं.
सैम करन 2022 टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट थे और उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से इंग्लैंड ने वो वर्ल्ड कप जीता था.
तब पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 के लिए उन्हें अपनी टीम में 18.5 करोड़ में शामिल किया था. पंजाब के लिए करेन ने आईपीएल के दो सीज़न में 546 रन बनाए और 26 विकेटें चटकाईं थी.
लेकिन इस सीज़न में, इस मैच से पहले तक उनके बल्ले से केवल 21 रन ही निकले थे. बग़ैर कोई विकेट लिए वे गेंदबाज़ी में बहुत महंगे साबित हुए हैं.
उधर गेंदबाज़ों में खलील का साथ देने वाले फ़्रंट लाइन बॉलर मथीशा पथिराना अपनी यॉर्कर गेंदें ढूंढते नज़र आ रहे हैं.
शुरुआती मैच को छोड़ दें तो उन्हें इक्का दुक्का विकेटें मिल रही हैं. 10.39 की इकॉनमी के साथ भरपूर अतिरिक्त रन भी दे रहे हैं, जिनकी संख्या अब 31 तक पहुंच गई है.
पंजाब के साथ इस मुक़ाबले में एक आसान कैच उनके हाथों से फिसल गया. जिस पर मैच के बाद धोनी का दर्द भी झलका.
धोनी बोले, “मुझे लगता है कि हमें कैच लपकने की ज़रूरत है.”
निश्चित रूप से धोनी के जेहन में मैच के 13वें ओवर में शॉर्ट थर्डमैन पर पथिराना द्वारा टपकाए गए प्रभसिमरन का वो कैच रहा होगा जिसपर कमेंट्री बॉक्स से हर्ष भोगले ने भी कहा, “ऐसे आसान कैच तो क्रिकेट के किसी भी स्तर के मैच में लिए ही जाने चाहिए.”
लगभग पूरी सीएसके टीम ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रही है और यही वजह है कि वो अब प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हैं.
आम तौर पर सीएसके अपनी प्लेइंग इलेवन में बहुत बदलाव नहीं करती है पर इस सीज़न में उसने 21 खिलाड़ियों को आजमाया है.
उम्मीद है कि प्लेऑफ़ का रास्ता बंद होने के बाद अब नैथन एलिस और वंश बेदी समेत बेंच पर बैठें अन्य खिलाड़ियों को मौक़ा मिले.
हैरतअंगेज़ कैच जिसका ज़िक़्र है ज़रूरी

इमेज स्रोत, ANI
पथिराना ने भले ही कैच टपका दिया हो लेकिन ब्रेविस ने बाउंड्री पर जो कैच लपका उसकी चर्चा ज़रूरी है.
पंजाब की बैटिंग के दौरान 18वें ओवर में शशांक सिंह ने जडेजा की गेंद को डीप मिडविकेट पर उछाला.
वहां खड़े ब्रेविस ने उछलते हुए कैच लपके की कोशिश की लेकिन उनका पैर बाउंड्री रोप के बाहर जाने लगा तो गेंद अंदर की ओर उछाल दिया.
रोप से अंदर आकर जब दोबारा गेंद को लपके तो उन्होंने महसूस किया कि उनके क़दम एक बार फिर रोप से बाहर जा रहे हैं.
उन्होंने फिर गेंद बाउंड्री के अंदर उछाली. रोप के बाहर जाकर अपने क़दम संभाले और तीसरे प्रयास में वो कैच पकड़ने में कामयाब हुए.
कमाल के इस कैच की गिनती आईपीएल 2025 के बेहतरीन कैचों में की जाएगी.
अब आज जयपुर में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुक़ाबला है. जहां इंतज़ार होगा जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाज़ी का.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
SOURCE : BBC NEWS