Source :- KHABAR INDIATV
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
IPL 2025 का 58वां मुकाबला 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन्स कोलकाता में खेला जाएगा। इस मैच में RCB के पास एक खास उपलब्धि अपने नाम करने का मौका होगा। दरअसल RCB पिछले 10 सालों से अपने होम ग्राउंड यानी कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता को हरा नहीं पाई है। इस मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ RCB ने आखिरी मैच 2015 में जीता था।
हार के सिलसिले को खत्म करना चाहेगी RCB
आपको बता दें कि अगर 17 मई को खेले जाने वाले मुकाबले में RCB की टीम केकेआर को हरा देती है तो 10 सालों के बाद इस मैदान पर बेंगलुरु की यह कोलकाता के खिलाफ पहली जीत होगी। ऐसे में बेंगलुरु चिन्नास्वामी में केकेआर के खिलाफ अपने 10 साल के हार के सूखे को खत्म करना चाहेगी।
चिन्नास्वामी में केकेआर के आंकड़े हैं बेहतर
आईपीएल में RCB और KKR के बीच इस मैदान पर कुल 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जहां 8 मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने बाजी मारी है, वहीं सिर्फ 4 बार RCB को जीत मिली है। अब RCB vs KKR मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है ये देखने लायक बात होगी।
आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था। इस मैच को RCB ने 7 विकेट से अपने नाम किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे, जवाब में RCB ने इस लक्ष्य को 16.2 ओवर में 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था। अब केकेआर की नजरें आगामी मैच को जीतकर पिछले हार का बदला लेने पर होगी।
हेड टू हेड में भी केकेआर का पलड़ा है भारी
दोनों टीमों के ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो वहां भी कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल में अब तक 35 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन 35 मैचों में से केकेआर ने 20 मुकाबलों में जीत हासिल की है जबकि आरसीबी ने उन्हें 15 मौकों पर हराया है।
यह भी पढ़ें
इंग्लैंड के खिलाफ T20I और वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में रच दिया इतिहास, इससे पहले कभी नहीं हुआ ऐसा करिश्मा
SOURCE : KHABAR INDIAN TV