Source :- Khabar Indiatv
30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू
उत्तराखंड: जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है। चारधाम यात्रा बुधवार से शुरू हो रही है। ऐसे में चारधाम यात्रा में पहली बार अर्द्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से केंद्र सरकार को अर्द्धसैनिक बलों की 10 कंपनी उपलब्ध कराने की मांग की गई थी।
6000 पुलिसकर्मी तैनात
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) दीपम सेठ ने मंगलवार को ऋषिकेश पहुंचकर यात्रा मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना को देखते हुए इस बार सुरक्षा के बेहद कड़े प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हम तीर्थयात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि यात्रा मार्गों पर 6000 पुलिसकर्मियों, 17 PAC कंपनियों और केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई 10 अर्धसैनिक बल कंपनियों की तैनाती की गई है।
पूरे क्षेत्र को 15 सुपर जोन में बांटा गया
चारधाम यात्रा में इस साल पहली बार पूरे क्षेत्र को सुपर जोन, जोन, सेक्टर वार बांटकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है। पूरा क्षेत्र 15 सुपर जोन, 41 जोन और 137 सेक्टरों में बांटा गया है। हर सेक्टर में पुलिसकर्मियों को 24 घंटे भ्रमणशील रखने के निर्देश दिए गए हैं। इन सभी जगहों पर 6,000 से अधिक पुलिस, एसडीआरएफ और पीआरडी जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।
22 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन
चारधाम यात्रा के प्रति श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। अब तक देश और विदेश से 22 लाख से अधिक श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से यात्रा के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं।
अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी दी कि जहां गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर बुधवार को श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे, वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे। (इनपुट- भाषा)
ये भी पढ़ें-
पहलगाम आतंकी हमले के बाद गृह मंत्रालय में बड़ी सुरक्षा बैठक, सभी CAPF प्रमुख हुए शामिल
जिम में वर्कआउट के दौरान घायल हुए KTR, कहा- फिलहाल बेड रेस्ट पर हूं
SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS