Source :- NEWS18
Most Aggressive Dog Breeds : हर डॉग खास होता है, लेकिन कुछ नस्लें ऐसी होती हैं जिन्हें संभालना आसान नहीं होता. ये डॉगी ताकतवर होते हैं, तेज़ी से प्रतिक्रिया देते हैं और कई बार आक्रामक भी हो सकते हैं. इसलिए इनके साथ अनुभव और समझदारी से पेश आना ज़रूरी होता है. ऐसे कुत्तों के मालिक को पता होना चाहिए कि उन्हें कब, कैसे और कितनी आज़ादी देनी है. अगर सही ट्रेनिंग और माहौल मिले, तो ये डॉगी बेहद वफादार और अच्छे साथी साबित होते हैं. लेकिन अगर इन्हें अनदेखा किया गया या गलत तरीके से पाला गया, तो ये खतरनाक भी हो सकते हैं.
आइए जानते हैं कुछ ऐसे कुत्तों की नस्लों के बारे में, जिन्हें पालने से पहले अच्छी जानकारी और अनुभव ज़रूरी है.
1. अमेरिकन बुलडॉग
मजबूत शरीर और 305 PSI के जबड़े के दबाव के साथ, यह नस्ल बेहद ताकतवर मानी जाती है. अगर इन्हें ठीक से न समझा जाए या बार बार परेशान किया जाए, तो ये जल्दी भड़क सकते हैं. इनके मालिक को इनकी हरकतों को समझना आना चाहिए.
यह भी पढ़ें – भीषण गर्मी में राहत देते हैं ये नेचुरल पाउडर, जान लें इसे लगाने का सही तरीका, ऑयली स्किन के लिए वरदान से कम नहीं!
2. जर्मन शेफर्ड
ये डॉगी अक्सर पुलिस और सेना में देखे जाते हैं क्योंकि ये समझदार और सतर्क होते हैं. लेकिन अगर इन्हें सही तरीके से गाइड न किया जाए, तो ये बहुत रीजनल बन सकते हैं यानी अपने क्षेत्र की सुरक्षा के लिए किसी पर भी हमला कर सकते हैं.
3. रॉटवीलर
रॉटवीलर को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं और इनकी ताकत भी असाधारण मानी जाती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले बीस सालों में कई घटनाएं इनके नाम दर्ज हैं. ये बहुत वफादार होते हैं, लेकिन बिना दिशा के ये खतरनाक बन सकते हैं.
4. साइबेरियन हस्की
ठंडे इलाकों के ये डॉगी दिखने में सुंदर होते हैं और स्वभाव से चंचल. मगर इनके अंदर शिकार करने की प्रवृत्ति होती है. अगर ये डर जाएं या असहज महसूस करें, तो हमला कर सकते हैं. इनके साथ बहुत धैर्य और सतर्कता की जरूरत होती है.
यह भी पढ़ें – परिवार के सभी लोग नहाते हैं 1 ही साबुन से? जान लें इससे होने वाले नुकसान, क्या है इसका सॉल्युशन?
5. अमेरिकन पिटबुल टेरियर
इस नस्ल को सबसे आक्रामक माना जाता है. अमेरिका में दर्ज घातक हमलों में सबसे ज़्यादा इसी नस्ल का नाम सामने आता है. अगर इन्हें सही ढंग से पाला जाए, तो ये बेहद वफादार और समझदार हो सकते हैं, लेकिन छोटी सी गलती बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
SOURCE : NEWS 18