Source :- LIVE HINDUSTAN
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते 2 अप्रैल को अमेरिका के ‘मुक्ति दिवस’ का ऐलान तो कर दिया, पर इसके साथ ही उन्होंने वैश्विक अर्थव्यवस्था में भूचाल ला दिया है। ट्रंप ने बुधवार को भारत समेत कई देशों पर जैसे को तैसा टैक्स लगाने की घोषणा की थी। वहीं चीन पर सख्ती बरतते हुए ट्रंप ने चीनी उत्पादों पर अतिरिक्त 34 प्रतिशत टैक्स लगाने का ऐलान किया था। इसके जवाब में शुक्रवार को चीन ने भी अमेरिकी उत्पादों पर भारी टैक्स लगाने की घोषणा की है। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया सामने आई है। ट्रंप ने कहा है कि चीन घबरा गया है और घबराहट में वह बहुत गलत कदम उठा रहा है।
चीन ने शुक्रवार को अमेरिका से आयात होने वाले उत्पादों पर 34 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की। इसके जवाब में ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “उन्होंने गलत कदम उठाया, वे घबरा गए।” ट्रंप ने आगे कहा, “वे ऐसा नहीं कर सकते हैं!” खास बात यह थी कि ट्रंप ने इस मैसेज के सभी शब्दों को बड़े अक्षरों में लिखा। इससे संभवतः वह चीन को कड़ा संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले चीन ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति के इस कदम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।
चीन ने किया है पलटवार
चीन ने शुक्रवार को ट्रंप के टैरिफ के जवाब में और भी कई कदम उठाए है। चीन ने सात दुर्लभ तत्वों पर एक्सपोर्ट कंट्रोल लगाने का ऐलान किया है। इसके अलावा चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने बताया है कि चीन ने विश्व व्यापार संगठन यानी WTO में मुकदमा भी दायर किया है। चीन ने बताया है कि आने वाले दिनों में वह कई अमेरिकी फर्मों पर निर्यात नियंत्रण लगाने की योजना बना रहा है।
संरक्षणवाद नीति से किसी का नहीं होगा भला- चीन
इससे पहले गुरुवार को चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने अमेरिका के इस कदम की आलोचना करते हुए चेतावनी जारी की थी। चीन ने ट्रंप के इन फैसलों को तुरंत रद्द करने की चेतावनी देते हुए कहा था कि यह व्यवस्था वैश्विक आर्थिक विकास को खतरे में डालती है और इससे अमेरिका के आर्थिक व्यवस्था को भी नुकसान होगा। चीन ने अमेरिका की संरक्षणवाद नीति को बेहद नुकसानदेह बताया।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN