Home मनोरंजन समाचार गाड़ी में सिर पकड़े बैठी थीं प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी, पैपराजी को उंगली...

गाड़ी में सिर पकड़े बैठी थीं प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी, पैपराजी को उंगली दिखाकर चिल्लाने लगे सिद्धार्थ, लोग बोले- सही किया

3
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं। कियारा इन दिनों अक्सर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आती हैं। कपल जल्द ही अपने पहले बेबी का दुनिया में स्वागत करेगा। हील ही में दोनों को मुंबई के एक अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया। वैसे इस दौरान दोनों ही हैप्पी मूड में नजर नहीं आए। इस दौरान एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखा। हमेशा शांत नजर आने वाले एक्टर पैपराजी से खासा खुश नजर नहीं आए। उन्होंने मीडिया को देखते ही अपना गुस्सा निकालना शुरू कर दिया और वो आपा खोते हुए दिखे। उन्होंने पैपराजी को जमकर फटकार लगाई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। 

वीडियो में कियारा को प्रोटेक्ट करते दिखे सिद्धार्थ

सामने आए वीडियो में आप कियारा अडवाणी को पिंक आउटफिट में कार के अंदर बैठे देख सकते हैं। इस दौरान उन्होंने अपना चेहरा कवर किया है। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा भी व्हाइट टी-शर्ट और ट्राउजर में नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे ही ये देखते हैं कि कुछ पैपराजी एकदम कार के दरवाजे पर खड़े होकर वीडियो बना रहे है तो ये देखते ही एक्टर भड़क उठते हैं। वो पैपराजी से पर चिल्लाने लगते हैं। वैसे इससे ठीक पहले वो अपनी पत्नि कियारा को बड़े ही धैर्यपूर्वक होकर वो कार में ले जाते हैं। पिंक शर्ट, बेज पैंट और मास्क पहने एक्ट्रेस गाड़ी में आकर बैठती हैं। इस दौरान सिद्धार्थ उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हैं। 

यहां देखें वीडियो 

लोगों का रिएक्श

बाहर निकलने से पहले एक्टर पैपराजी पर चिल्लाते हुए कहते हैं, ‘पीछे हटो, वापस जाओ… अपना व्यवहार ठीक रखो।’ पहली बार लोगों को सिद्धार्थ का ये रूप देखने को मिला है। एक्टर का ये अंदाज देख लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि ये वहीं शांत स्वभाव वाले सिद्धार्थ हैं। इस वीडियो पर एक्टर के फैंस रिएक्शन दे रहे हैं। एक फैन ने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘इन पैपराजी को प्रेग्नेंट औरत का सम्मान करना नहीं आता…बिल्कुल ठीक किया सिद्धार्थ।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘ये पैपराजी हमेशा रास्ता रोकते हैं, ठीक किया इन्हें हड़का कर।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘क्या इस हैंडसम इंसान को भी गुस्सा आता है।’

दोनों ने दी थी खुशखबरी

बता दें, 28 फरवरी 2025 को कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने खुशी-खुशी घोषणा की कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने हाथों में सफेद बेबी सॉक्स की एक जोड़ी पकड़े हुए तस्वीर पोस्ट की। कियारा ने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार। जल्द ही आ रहा है।’ कैटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन, अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, अनन्या पांडे, इब्राहिम अली खान, वरुण धवन और करण जौहर सहित कई और बॉलीवुड सितारों ने कपल को बधाई दी।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV