Source :- LIVE HINDUSTAN
कॉटन के स्टाइलिश सूट बनवाएं
गर्मियों में कॉटन के सूट से बेस्ट कुछ नहीं होता। इनका हल्का नर्म फैब्रिक और ढीला फिट, स्टाइलिश लुक के साथ साथ कंफर्ट का भी पूरा ध्यान रखता है। अगर आप भी अपने समर्स वॉर्डरोब में कॉटन के सूट शामिल करने की सोच रही हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ फैंसी डिजाइन ले कर आए हैं। ऐसे सूट स्टिच कराएंगी तो डेली वियर हो या कोई खास मौका, हर मौके में कहर ढाएंगी। (Image Credit: Pinterest)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN