Source :- NEWS18
Last Updated:May 05, 2025, 09:03 IST
Hyderabad: हैदराबाद में भी स्पेन की तर्ज पर टमाटर से खेलने वाला फेस्टिवल आयोजित हो रहा है, इसे टोमा टेरा नाम दिया गया है. यहां टमाटरों की होली होगी, शामिल होना है इस अनोखे फेस्टिवल में तो इस तारीख को पहुंच जाएं…और पढ़ें
कैनवा इमेज़
हाइलाइट्स
- हैदराबाद में 11 मई को टोमैटो फेस्टिवल ‘टोमा टेरा’ आयोजित होगा.
- फेस्टिवल में टमाटरों की होली, लाइव डीजे और फन जोन होंगे.
- टिकट की कीमत ₹499 से ₹3499 तक, प्रिज्म आउटडोर से बुकिंग.
हैदराबाद: जिन लोगों ने फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ देखी है, उन्हें बहुत अच्छे से पता होगा कि टमाटर का फेस्टिवल ‘ला टोमाटीना’ क्या होता है. जिन्होंने ये फिल्म नहीं देखी है, उन्हें हम बता दें कि ये एक तरह का आयोजन होता है जिसमें लोग टमाटरों से होली खेलते हैं. ये स्पेन का फेस्टिवल है और इसे मूवी में दिखाया गया था. हालांकि अब वही सिनेमाई कल्पना हैदराबाद में सच होने जा रही है. इस साल मई में हैदराबाद में टोमा टेरा का आयोजन किया जाएगा, जो भारत का पहला टोमैटो फेस्टिवल है.
टोमा टेरा की जानकारी यह है
टोमा टेरा भारत का पहला टोमैटो फेस्टिवल है, जो 11 मई को हैदराबाद के एक्सपेरियम इको पार्क में आयोजित होगा. ये पार्क 160 एकड़ में फैला हुआ है. इस फेस्टिवल में टमाटरों की जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी, जिसके लिए पहले से ही हज़ारों टमाटरों का इंतज़ाम किया जा रहा है. इसमें टमाटरों को एक-दूसरे पर फेंका जाता है बस फेंकने से पहले उसे पिच्ची कर दिया जाता है ताकि किसी को चोट न लगे.
प्रिज्म आउटडोर करेगा आयोजित
टोमा टेरा फेस्टिवल में संगीत, मस्ती और मज़ा भरपूर मिलेगा. इसमें शामिल होने वाले लोग लाइव डीजे, मज़ेदार फन जोन, पिस्सू बाज़ार और पूरे दिन स्वादिष्ट खाने की दुकानों का आनंद ले सकेंगे. यह फेस्टिवल स्पेन के मशहूर ‘ला टोमाटीना’ की तरह बनाया गया है, लेकिन इसमें स्थानीय रंग भी डाला गया है. यह उन लोगों के लिए खास है जो कुछ हटकर और नया अनुभव करना चाहते हैं.
पर्यावरण का भी रखा गया है ध्यान
खेल में इस्तेमाल किए गए हज़ारों टमाटर बर्बाद नहीं होंगे. इन सभी को इकट्ठा करके एक्सपेरियम पार्क की ज़मीन के लिए जैविक खाद में बदला जाएगा. इस फेस्टिवल में शामिल होने के लिए टिकट लेना होगा. टिकट की कीमत ₹499 से शुरू होकर ₹3499 तक है. आप प्रिज्म आउटडोर या उनकी वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं और इस मजेदार फेस्टिवल का हिस्सा बन सकते हैं.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS 18