Home टेक न्यूज़ खुशखबरी! Vi ने दिल्ली में शुरू की 5G सर्विस, ट्रायल फेज़ में...

खुशखबरी! Vi ने दिल्ली में शुरू की 5G सर्विस, ट्रायल फेज़ में मिल रही 170 Mbps तक की स्पीड

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

Vi ने दिल्ली में 5G नेटवर्क का ट्रायल शुरू कर दिया है, जहां चुनिंदा यूजर्स को 170Mbps तक की स्पीड मिल रही है। जल्द ही पूरे शहर में सभी यूजर्स वोडाफोन आइडिया की 5G सर्विस का फायदा उठा पाएंगे।

वोडाफोन-आइडिया (Vi) के दिल्ली में रहने वाले यूजर्स के लिए खुशखबरी है। Vi देशभर में अपने 5G नेटवर्क को धीरे-धीरे रोलआउट कर रही है। मुंबई, पटना और चंडीगढ़ जैसे शहरों में यह नेटवर्क पहले से ही लाइव है। कंपनी ने पिछले हफ्ते पटना और चंडीगढ़ में 5G सर्विस शुरू करने के दौरान बताया था कि जल्द वोडाफोन दिल्ली और बेंगलुरु में 5G सेवा शुरू की जाएगी। अब एक नई अपडेट के अनुसार, Vi ने दिल्ली में भी अपने 5G नेटवर्क की शुरुआत कर दी है। हालांकि फिलहाल यह सेवा ट्रायल फेज में सीमित यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन आने वाले दिनों में इसे सभी के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

Vi 5G का दिल्ली में ट्रायल शुरू

91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक Vi के कस्टमर केयर की ओर से X (ट्विटर) पर कन्फर्म किया गया है कि दिल्ली में कंपनी ने 5G नेटवर्क का ट्रायल शुरू कर दिया है। ट्वीट में लिखा है: “Hi Ravi! कृपया ध्यान दें कि हमने मुंबई, पटना और चंडीगढ़ में Vi 5G लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा, हमने दिल्ली में चुनिंदा ग्राहकों के लिए Vi 5G का ट्रायल फेज शुरू किया है। हम 5G को स्टेप-बाय-बाय स्टेप रोलआउट कर रहे हैं ताकि यूजर्स को बेस्ट नेटवर्क अनुभव मिल सके।”

ये भी पढ़ें:तगड़ा ऑफर: पूरे ₹14000 सस्ता मिल रहा Samsung का 50MP OIS कैमरा, Best Selling फोन

दिल्ली में मिली 170 Mbps की स्पीड

ट्रायल फेज के दौरान दिल्ली में Vi 5G नेटवर्क पर स्पीडटेस्ट किया गया, जिसमें लगभग 170 Mbps की डाउनलोड स्पीड देखने को मिली। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह आंकड़ा केवल शुरुआती ट्रायल का है जैसे-जैसे नेटवर्क बड़े स्तर पर उपलब्ध होगा, स्पीड और कनेक्टिविटी में और सुधार की उम्मीद की जा सकती है।

Airtel और Jio पहले से आगे

जहां एक तरफ Vi अभी दिल्ली में ट्रायल फेज़ में है, वहीं दूसरी तरफ Jio और Airtel पहले ही दिल्ली समेत देश के कई शहरों में 5G सेवा दे रहे हैं। Vi को प्रतिस्पर्धी प्लेयर्स की तरह तेजी से विस्तार करना होगा।

Vi के मौजूदा 5G प्लान्स

Vi फिलहाल मुंबई में अपने 5G यूज़र्स के लिए कुछ किफायती प्लान्स ऑफर कर रही है। इनमें शामिल हैं:

299 रुपये का प्रीपेड प्लान: Vi के इस प्लान में 1GB प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा, 28 दिन की वैधता और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

579 रुपये का प्रीपेड प्लान: इस प्लान में 1.5GB प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा, 56 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग।

451 रुपये का पोस्टपेड प्लान: जहां 5G उपलब्ध है वहां अनलिमिटेड 5G डेटा, 50GB डेटा, हर महीने 3000 SMS और अन्य बेनिफिट्स पोस्टपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।

दिल्ली में ट्रायल पूरा होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि Vi यहां भी इसी तरह के 5G प्लान्स लॉन्च करेगी।

ये भी पढ़ें:हर महीने करें ₹300 से कम के इन बेस्ट Plans से रिचार्ज, मिलेगा Unlimited डेटा-कॉल

SOURCE : LIVE HINDUSTAN