Source :- NEWS18
Last Updated:April 28, 2025, 00:30 IST
How to make rice in cooker: 1 गिलास चावल को प्रेशर कुकर में बनाने के लिए कितना पानी डालना चाहिए, इसके बारे में काफी लोगों को पता नहीं होता है. ऐसे में चावल चिपचिपा सा बन जाता है. जानिए, प्रेशर कुकर में परफेक्ट …और पढ़ें
चावल पकाने का सही तरीका.
How to make rice in cooker: देश में सबसे ज्यादा लोग चावल खाना पसंद करते हैं. चावल-दाल यहां का मुख्य भोजन है. गरीब से लेकर अमीर तक चावल दाल खाते हैं. चावल बनाना बहुत आसान है. चावल को बस पानी में धोया और फटाफट ओवन के बाउल में डालकर 15 मिनट के लिए पकने के लिए रख दिया. लेकिन, जिनके पास ओवन नहीं है तो उन्हें कुकर या खुले भगोने में चावल बनाना होता है. कई बार पानी का अंदाज सही नहीं होता है तो चावल गीला, चिपचिपा सा बन जाता है. चावल वही बेस्ट लगता है खाने में जिसके एक-एक दाने सही से पके होने के साथ ही अलग-अलग हों. यदि आप कुकर में चावल बनाते हैं तो जान लें कि एक गिलास चावल में कितना पानी डालना चाहिए ताकि चावल परफेक्ट तरह से पक जाए और सीटी मारते समय पानी भी बाहर ना फेके.
एक गिलास चावल में कितना पानी डालें?
कम चावल बनाने के लिए मीडियम फ्लेम और अधिक चावल बनाने के लिए हाई फ्लेम पर चावल गैस चूल्हे पर पकाएं. अब आप चावल को अच्छी तरह से पानी से साफ कर लें. खासकर, जिस बर्तन से आप चावल लें, उसी बर्तन से पानी की माप डालें. चावल को पहले पानी में दो से तीन बार साफ कर लें. अब इसे प्रेशर कुकर में डालना है. अब एक गिलास चावल में आपको सिर्फ डेढ़ गिलास पानी डालना है. ना तो इससे कम और ना ही इससे ज्यादा वरना चावल कच्चा या चिपचिपा बन सकता है.
कम चावल को मीडियम फ्लेम में रखकर सीटी लगने दें. अधिक चावल बनाएं तो हाई फ्लेम में पका सकते हैं. एक सीटी लगते ही दूसरी सीटी बजने से पहले गैस बंद कर दें. अब कुकर का ढक्कन खुद से खुलने दें. जब आप कुकर का ढक्कन खोलेंगे तो देखेंगे कि चावल कितना खिला-खिला बना है. चावल बनाने की ये रेसिपी जरूर ट्राई करके देखें, क्योंकि इसे बनाने में सिर्फ 5 मिनट ही लगेगा.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS 18