Source :- LIVE HINDUSTAN
नया एयर कंडिशनर (AC) खरीदना चाहते हैं और आपको बेस्ट परफॉर्मेंस चाहिए तो कुछ बातों पर गौर करना जरूरी है। हम कुछ बेहद जरूरी टिप्स यहां आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
गर्मियों की तपती धूप से तापमान बढ़ रहा है और एयर कंडीशनर (AC) आज के दौर में एक जरूरी अप्लायंस बन गया है। हालांकि, अक्सर लोग AC खरीदते समय कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिससे बाद में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है, चाहे वह बिजली का ज्यादा बिल हो, ठंडक में कमी हो या AC का जल्दी खराब हो जाना हो। अगर आप भी नया AC लेने की सोच रहे हैं, तो इन गलतियों से जरूर बचें।
सिर्फ टन (TON) देखकर AC लेना
बहुत से लोग सोचते हैं कि 1.5 टन का AC हर कमरे के लिए सही होगा, लेकिन यह पूरी तरह सही नहीं है। AC की क्षमता कमरे के आकार, धूप पड़ने की दिशा और उसमें लगे बाकी अप्लायंसेज पर निर्भर करती है, इसलिए कमरे के साइज और खिड़कियों की संख्या के हिसाब से टन क्षमता चुनें।
ऊर्जा दक्षता (Energy Efficiency) को अनदेखा ना करें
कम दाम में मिलने वाला AC तुरंत भले ही सस्ता लगे, लेकिन अगर उसमें इन्वर्टर टेक्नोलॉजी या 5-स्टार रेटिंग नहीं है तो वह बाद में भारी-भरकम बिल की वजह बन सकती है। AC खरीदते वक्त BEE (Bureau of Energy Efficiency) की स्टार रेटिंग जरूर देखें, इन्वर्टर AC लंबे समय में बचत करता है।
ब्रैंड और वारंटी की अनदेखी
सिर्फ कीमत के आधार पर लोकल ब्रैंड का AC खरीदना खतरनाक हो सकता है। ना तो सर्विस सही मिलती है और ना ही भरोसेमंद परफॉर्मेंस का फायदा मिलता है। यही वजह है कि भरोसेमंद ब्रैंड चुनें जिनकी सर्विस नेटवर्क मजबूत हो और कम से कम 1 साल की AC और 5 साल की कंप्रेसर वारंटी हो।
रूम इंसुलेशन की जांच ना करना
अगर आपके कमरे की दीवारें और खिड़कियां गर्मी रोक नहीं पा रही हैं, तो AC कितनी भी अच्छी क्यों ना हो, वो कम असर दिखाएगा। पहले अपने रूम इंसुलेशन सुधारें- मोटे पर्दे, डबल ग्लेजिंग और सीलिंग का ध्यान भी रखें।
सही इंस्टॉलेशन पर ध्यान ना देना
गलत तरीके से इंस्टॉल किया गया AC चाहे कितना भी महंगा क्यों ना हो, वह ढंग से काम नहीं करेगा। जरूरी है कि इंस्टॉलेशन का काम केवल कंपनी या प्रमाणित टेक्नीशियन से कराएं। यूनिट की ऊंचाई और एंगल सही होना जरूरी है।
फीचर्स पर ध्यान ना देना
बहुत से यूजर्स सिर्फ कूलिंग देखकर AC ले लेते हैं, लेकिन बाद में उन्हें Auto Clean, Sleep Mode, Wi-Fi Control जैसे फीचर्स की जरूरत महसूस होती है। खरीदने से पहले अपने इस्तेमाल के हिसाब से सभी फीचर्स की जांच करें।
मेनटेनेंस कॉस्ट और सर्विस सेंटर ना देखना
AC एक बार खरीदकर भूल जाने वाला प्रोडक्ट नहीं है। इसकी समय-समय पर सर्विसिंग जरूरी होती है। ऐसे में खरीदने से पहले देखें कि ब्रैंड का सर्विस सेंटर आपके शहर या इलाके में उपलब्ध है या नहीं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN