Home खेल समाचार क्रुणाल पांड्या ने खोला मैच विनिंग पारी का राज, विराट कोहली को...

क्रुणाल पांड्या ने खोला मैच विनिंग पारी का राज, विराट कोहली को लेकर भी कह दी बड़ी बात

4
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
क्रुणाल पांड्या

आईपीएल 2025 का 46वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में RCB ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। RCB के इस जीत के हीरो क्रुणाल पांड्या रहे। उन्होंने इस मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार खेल दिखाया। पहले गेंदबाजी में उन्होंने फाफ डु प्लेसिस का विकेट लिया। उसके बाद उन्होंने मुश्किल समय पर आकर टीम के लिए 73 रनों के नाबाद मैच विनिंग पारी खेली। इस शानदार प्रदर्शन के लिए क्रुणाल पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

आपको बता दें कि क्रुणाल जब बैटिंग करने के लिए आए तब RCB की टीम 26 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुकी थी। वहां उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की और टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला और अंत में जीत दिलाई। वहीं मैच के बाद क्रुणाल पांड्या ने अपने इस शानदार पारी का श्रेय विराट कोहली को दिया। मैच के बाद उन्होंने जमकर विराट की तारीफ की।

क्रुणाल पांड्या ने की विराट कोहली की तारीफ

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में क्रुणाल पांड्या ने कहा कि जब विराट दूसरे छोर पर होते हैं, तब रन बनाना काफी आसान होता है। पहली 20 गेंदें खेलने में क्रुणाल को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा था। लेकिन उस दौरान विराट ने उनका साथ दिया। इससे उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला। बाद में क्रुणाल ने इस पारी का श्रेय विराट को दिया।

उन्होंने आगे कहा कि जीत वाला रिजल्ट देखना हमेशा अच्छा होता है। कभी-कभी जब हम पर्दे के पीछे कड़ी मेहनत करते हैं और बाद में उसका नतीजा निकलता है तो अच्छा लगता है। यह काफी संतोषजनक है। इस मैच के लिए उनकी भूमिका स्पष्ट थी। अगर उनकी टीम शुरू में तीन विकेट गंवा देती है, तो वह पारी को संभाल सकते हैं और सुनिश्चित कर सकते हैं कि वह साझेदारी बनाएं। RCB के पास डेविड, जितेश और शेफर्ड जैसे बेहतरीन पावरहिटर हैं। उन्हें इस बात की खुशी है कि मैच में उन्होंने अपनी भूमिका पूरी की।

अपनी गेंदबाजी को लेकर क्रुणाल पांड्या ने दिया बड़ा बयान

अपनी गेंदबाजी को लेकर क्रुणाल पांड्या ने कहा कि वह हमेशा से किफायती गेंदबाज रहे हैं। एक गेंदबाज के तौर पर वह हमेशा एक कदम आगे रहना चाहते हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर काम किया है।क्रुणाल ने बताया कि वह बाउंसर और वाइड यॉर्कर गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने पहले भी गेंदबाजी की है। वह चाहते हैं कि बल्लेबाज उनके सामने हमेशा इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहे हैं कि वह किस-किस वेरिएशन के साथ गेंद डाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें

बीच सीजन में बदला गया पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का शेड्यूल, अचानक लिया गया बड़ा फैसला

IPL 2025 Points Table: प्लेऑफ की रेस हुई मजेदार, बेंगलुरु टॉप पर, ये टीम हुई टॉप-4 से बाहर

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV