Home खेल समाचार क्रिकेट जगत से उठी आवाज, सचिन तेंदुलकर के बाद अब इस क्रिकेटर...

क्रिकेट जगत से उठी आवाज, सचिन तेंदुलकर के बाद अब इस क्रिकेटर को दिया जाए भारत रत्न

4
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली

Virat Kohli: भारतीय खेल जगत के इतिहास में अब तक केवल एक ही खिलाड़ी को देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया है, और वह हैं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर। फरवरी 2014 में तत्कालीन सरकार की सिफारिश पर उस समय के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सचिन को भारत रत्न प्रदान किया था। इसके बाद से किसी भी खिलाड़ी को यह सम्मान नहीं मिला है। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित करने की मांग की है। रैना का मानना है कि विराट ने भारतीय क्रिकेट को जिस ऊंचाई तक पहुंचाया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है, वह भारत रत्न के हकदार हैं। कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की। 

विराट कोहली भारत रत्न के हकदार

सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो के दौरान कहा कि भारत और भारतीय क्रिकेट के लिए विराट कोहली ने जितनी उपलब्धि हासिल की है, उसके लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। भारत सरकार को उन्हें भारत रत्न देना चाहिए। रैना के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या विराट कोहली भारतीय खेल इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं, जिन्हें भारत रत्न से नवाजा जाएगा। 

टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास लेने के 5 दिन बाद उन्होंने भी टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया। कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 30 शतक और 31 अर्धशतक की बदौलत 46.85 के स्ट्राइक रेट से 9230 रन बनाए। उन्होंने पिछले साल ही T20I क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। अब वह सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। 

गौरतलब है कि विराट कोहली ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है और कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में नई बुलंदियां हासिल की और वनडे ही नहीं T20I में भी शानदार प्रदर्शन किया। अब कोहली की नजरें IPL 2025 में खिताब जीतने पर लगी हैं। उनकी टीम RCB प्लेऑफ का टिकट हासिल करने के बेहद करीब है। इस सीजन टीम के पास पहली बार खिताब जीतने का शानदार मौका है।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV