Source :- KHABAR INDIATV
UAE बनाम बांग्लादेश
UAE vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस समय UAE के दौरे पर है और 3 मैचों की T20I सीरीज खेल रही है। पहले मैच में बांग्लादेश की टीम 27 रनों से जीत दर्ज करने में कामयाब रही लेकिन दूसरे मैच में कुछ ऐसा हुआ जो पहले कभी देखने को नहीं मिला था। UAE ने 19 मई को शारजाह में खेले गए दूसरे T20I मैच में बांग्लादेश को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। UAE ने पहली बार T20I क्रिकेट में बांग्लादेश को हराने का बड़ा कारनामा किया। यही नहीं, एसोसिएट टीम UAE ने किसी भी फॉर्मेट में पहली बार फुल मेंबर टीम बांग्लादेश को हराया है। UAE की इस धमाकेदार जीत के हीरो रहे कप्तान मुहम्मद वसीम, जिन्होंने ताबड़तोड़ 82 रनों की पारी खेली। उन्हें इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मेजबान UAE ने महज 1 गेंद शेष रहते 206 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह UAE ने T20I में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी। UAE की इस ऐतिहासिक जीत में टीम के कप्तान मुहम्मद वसीम का सबसे बड़ा हाथ रहा। वसीम ने लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से 42 गेंदों पर 82 रनों की तूफानी पारी खेली। इस शानदार पारी में उन्होंने 9 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े।
पहली बार हुआ ऐसा
आपको जानकर हैरानी होगी कि UAE ने पहली बार T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 या उससे ज्यादा रनों का टारगेट हासिल किया। यही नहीं, UAE की टीम T20I में किसी भी फुल मेंबर टीम के खिलाफ इतने बड़े स्कोर का पीछा करने वाली पहली एसोसिएट टीम है। इस जीत के बाद UAE ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। अब सीरीज का फैसला तीसरा T20I मैच से होगा, जो शारजाह में 21 मई को खेला जाएगा।
UAE का बड़ा कारनामा
गौरतलब है कि ICC T20I रैंकिंग में बांग्लादेश 9वें नंबर की टीम है जबकि UAE रैंकिंग में 15वें पायदान पर है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि UAE के लिए ये जीत कितनी बड़ी है। UAE और बांग्लादेश के बीच 2016 से T20I मैच खेले जा रहे हैं, लेकिन UAE को अब जाकर पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ सफलता मिली है। दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ एक वनडे मैच खेला गया है, जिसमें बांग्लादेश के नाम जीत दर्ज है।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV