Home test क्यों पीला पड़ने लगा स्‍पाइडर प्‍लांट? देखभाल में रखें इन 7 बातों...

क्यों पीला पड़ने लगा स्‍पाइडर प्‍लांट? देखभाल में रखें इन 7 बातों का ध्यान

3
0

Source :- NEWS18

How To Take Care For Spider Plant: स्‍पाइडर प्‍लांट एक ऐसा इंडोर प्‍लांट है जिसे अधिक देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती. ये दिखने में काफी खूबसूरत होते हैं और इनकी मदद से घर के कोनों को भी सजा सकते हैं. लेकिन अगर ये खराब होने लगें तो इन्‍हें खास देखभाल की जरूरत पड़ती है. इनकी अपनी कुछ समस्‍याएं भी होती हैं. इनकी देखभाल के लिए आप नीचे बताई गई 7 बातों का ध्यान रखें. ऐसा करने से बहुत जल्द आपका स्पाइडर प्लांट पहले की तरह हरा-भरा हो जाएगा.

1. अगर इन्‍हें अधिक पानी दे दिया गया तो इनके पत्‍ते भूरे या पीले पड़ने लगते हैं और जड़ें सड़ जाती हैं. ऐेसे में अगर आपके स्‍पाइडर प्‍लांट के पत्‍ते पीले हो रहे हैं तो इसकी वजह अधिक पानी हो सकती है.

2. अगर आप स्‍पाइडर प्‍लांट को इंडोर प्‍लांट के तौर पर घर में रख रहे हैं तो इसके पॉट में वर्मीक्‍यूलाइट या कोको कॉयल जैसी पॉटिंग का ही इस्‍तेमाल करें. इस तरह ये सालों साल हरे भरे बने रहते हैं.

यह भी पढ़ें – बर्तन धोने वाले स्पंज को फेंकने से पहले जानें इसका इस्तेमाल, इन चीजों के भी आ सकता है काम, यहां देखें कैसे करें रियूज?

3. वैसे तो स्‍पाइड प्‍लांट को अधिक धूप की जरूरत नहीं होती, लेकिन हो सके तो महीने में एक दो घंटे के लिए इन्‍हें धूप वाली जगह पर रख दें. ऐसा करने से इन पर कीड़े नहीं लगेंगे और ये हेल्‍दी रहेंगे.

4. स्‍पाइडर प्‍लांट में अगर आप नल का पानी दे रहे हैं और तो इस बात का ध्‍यान रखें कि पानी अधिक खारा ना हो, बेहतर होगा कि आप इसमें आरओ वॉटर या बारिश के पानी से सिचाई करें.

5. स्‍पाइडर प्‍लांट के लिए ऐसा पॉट लें जिसमें पानी निकासी का अच्‍छा तरीका हो. दरअसल, अधिकतर स्‍पाइडर प्‍लांट पानी में सड़ने से ही होते हैं, इसलिए उनके गमलों में नीचे छेद देखकर ही प्‍लांटिंग करें.

6. स्‍पाइडर प्‍लांट के लिए ऐसा पॉट लें जिसमें पानी निकासी का अच्‍छा तरीका हो. दरअसल, अधिकतर स्‍पाइडर प्‍लांट पानी में सड़ने से ही होते हैं, इसलिए उनके गमलों में नीचे छेद देखकर ही प्‍लांटिंग करें.

यह भी पढ़ें – छांव में भी खिलेंगे फूल, घर के अंदर लगाएं 5 पौधे, ये इंडोर प्लांट्स हैं बेस्ट, घर की खूबसूरती में लगा देंगे चारचांद

7. अगर आप इनमें खाद डालते रहेंगे तो इनके पत्‍ते हरे भरे रहेंगे. लेकिन कैमिकल वाले खाद की बजाय आप गोबर या सब्जियों के छिलकों को पानी में सड़ाकर खाद के रूप में इस्‍तेमाल करें.

SOURCE : NEWS 18