Home test क्या है बाथरूम, वॉशरूम और रेस्टरूम में अंतर? अधिकतर लोग नहीं जानते...

क्या है बाथरूम, वॉशरूम और रेस्टरूम में अंतर? अधिकतर लोग नहीं जानते सही मतलब

3
0

Source :- NEWS18

Bathroom, Washroom and Restroom Difference: आपने बाथरूम, वॉशरूम और रेस्टरूम शब्द सुने ही होंगे और इन तीनों शब्दों को आमतौर पर एक ही जगह समझा जाता है. अधिकतर लोगों को लगता है कि बाथरूम, वॉशरूम और रेस्टरूम अलग-अलग देशों के शब्द होंगे, जिनका इस्तेमाल भारत में किया जाता है. यह बात सही है कि ये तीनों के सभी देशों में अलग-अलग मायने होते हैं, जबकि भारत में इन्हें मिक्स करके बोला जाता है. अब सवाल है कि बाथरूम, वॉशरूम और रेस्टरूम का मतलब एक ही बात है, तो इसके लिए अलग-अलग शब्द क्यों यूज किए जाते हैं. चलिए इन तीनों में अंतर समझ लेते हैं.

सबसे पहले जानते हैं कि बाथरूम क्या होता है. दरअसल बाथरूम वह जगह होती है, जहां नहाने की सुविधा होती है. इसमें बाथटब, शॉवर, वॉशबेसिन होता है. कई लोग बाथरूम को टॉयलेट से अटैच करवा लेते हैं. ऐसी स्थिति में बाथरूम के अंदर टॉयलेट भी होता है. भारत में अधिकतर लोग बाथरूम शब्द का इस्तेमाल नहाने और टॉयलेट दोनों के लिए करते हैं, लेकिन असल में बाथरूम का मतलब नहाने की जगह होती है. विदेशों में लोग बाथरूम को सिर्फ नहाने की जगह के रूप में पहचानते हैं.

बाथरूम नहाने की जगह होती है, तो फिर वॉशरूम का मतलब क्या है? वॉशरूम शब्द का इस्तेमाल आजकल भारत में खूब किया जा रहा है, लेकिन वॉशरूम का मतलब होता है शौचालय. वॉशरूम में आमतौर पर वॉशबेसिन और टॉयलेट होता है. यह शब्द भारत, कनाडा और कुछ अन्य देशों में पब्लिक प्लेसेस जैसे- ऑफिस, मॉल, स्कूल में इस्तेमाल होता है. वॉशरूम में आप हाथ धो सकते हैं और टॉयलेट का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन यह नहाने की जगह नहीं होती है. इसमें आप नहा नहीं सकते हैं.

अब सवाल है कि रेस्टरूम का मतलब क्या होता है? रेस्टरूम शब्द मुख्य रूप से अमेरिका में इस्तेमाल किया जाता है. रेस्टरूम का मतलब भी टॉयलेट होता है, लेकिन यूएस में अधिकतर लोग पब्लिक टॉयलेट को रेस्टरूम कहते हैं. नाम से लगता है कि रेस्टरूम आराम करने की जगह होगी, लेकिन ऐसा नहीं है. रेस्टरूम का सीधा मतलब टॉयलेट होता है. अमेरिका में कोई भी जब सार्वजनिक स्थान पर टॉयलेट पूछता है, तो वह रेस्टरूम शब्द का इस्तेमाल करता है.

भारत में लोग इन तीनों शब्दों का आपस में मिला-जुला प्रयोग करते हैं. यहां जब किसी को टॉयलेट जाना हो, तो भी वह बाथरूम जाने की बात करता है. चाहे वह नहाने न जा रहा हो. अब लोग बाथरूम के अलावा वॉशरूम और रेस्टरूम जैसे शब्दों को भी अपनाने लगे हैं. खासकर स्कूल और ऑफिसेस में वॉशरूम शब्द का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. विदेशों में इन शब्दों का ज्यादा सटीक उपयोग होता है. अमेरिका में रेस्टरूम शब्द सबसे कॉमन है, जबकि इंग्लैंड में लोग टॉयलेट शब्द भी बोलते हैं. कनाडा में वॉशरूम बोला जाता है.

जब आप सार्वजनिक जगह पर होते हैं, तो वहां टॉयलेट शब्द इस्तेमाल करने में झिझक हो सकती है. ऐसे में आप वॉशरूम और रेस्टरूम जैसे शब्द यूज कर सकते हैं. ये शब्द ज्यादा अच्छे माने जाते हैं. यह न केवल आपकी भाषा को बेहतर बनाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि आप सामाजिक व्यवहार की समझ रखते हैं. अब जब आपने समझ लिया कि बाथरूम, वॉशरूम और रेस्टरूम में क्या अंतर है, तो कोशिश करें कि आप इनका उपयोग सही ढंग से करें.

SOURCE : NEWS 18