Home खेल समाचार क्या खत्म हो गया CSK का सफर? Points Table में 5 टीमों...

क्या खत्म हो गया CSK का सफर? Points Table में 5 टीमों के बराबर अंक, अब कौन मारेगा प्लेऑफ में एंट्री

3
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY/AP
विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और शुभमन गिल

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 के 18वें सीजन ने अपना आधा सफर पूरा कर लिया है। फैंस को रोमांच मुकाबले भी देखने को मिल रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स और  पंजाब किंग्स की टीमों ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभी सीजन किसी डरावने सपने से कम नहीं रहा है।

चेन्नई की प्लेऑफ में पहुंचने की हल्की उम्मीद बाकी

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मौजूदा सीजन में अभी तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने दो में जीत हासिल की है और 6 मैच हारे हैं। चार अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 1.392 है। वह प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर बनी हुई है। मौजूदा सीजन में अभी उसके 6 मैच और बचे हुए हैं। अगर टीम इन सभी मैचों में जीत हासिल कर लेती है और नेट रन रेट बढ़ाने पर ध्यान देती है, तो उसके लिए प्लेऑफ का रास्ता आसाना हो सकता है। लेकिन जैसा प्रदर्शन चेन्नई की टीम कर रही है। ऐसे में अगर सीएसके की टीम प्लेऑफ में एंट्री कर लेती है, तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। फिलहाल उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बहुत ही कम है।

Points Table में पांच टीमों के हैं बराबर अंक

दूसरी तरफ मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इन सभी टीमों के 10-10 अंक हैं। इनमें से ही चार के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं ज्यादा हैं। खास बात ये है कि इन सभी 5 टीमों का नेट रन रेट प्लस में है।

गुजरात टाइटंस की टीम ने अभी तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 5 में जीत हासिल की है। 10 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.984 है। वह प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है। दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है। उसका नेट रन नेट 0.589 है। आरसीबी, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स तीनों टीमों ने 8-8 मुकाबले खेल लिए हैं। आरसीबी की टीम (0.472 नेट रन रेट) तीसरे, पंजाब किंग्स की टीम (0.177 नेट रन रेट) चौथे और लखनऊ की टीम (0.088 नेट रन रेट) पांचवें नंबर पर मौजूद है।

मुंबई के पास भी है प्लेऑफ में पहुंचने का सुनहरा मौका

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में उतार-चढ़ाव वाला रहा है। टीम ने अभी तक सीजन में कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से चार में जीत हासिल की है और चार हारे हैं। 8 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.483 है और प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर काबिज। अभी उसके मौजूदा सीजन में 6 मैच बचे हुए हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे बचे हुए मैचों में से कम से कम चार में जीत दर्ज करनी होगी।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV