Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/15/1200x900/MixCollage-15-May-2025-07-31-AM-5055_1747274486833_1747274497690.jpgकोंकणा सेन शर्मा और अमोल पराशर के रिलेशन की खबरें काफी समय से सुर्खियों में हैं। इसी बीच दोनों हाल ही में पहली बार साथ में पब्लिक इवेंट में नजर आए हैं।

कोंकणा सेन शर्मा कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। काफी दिनों से कोंकणा का नाम अमोल पराशर के साथ जुड़ रहा है। हालांकि दोनों ने कभी इस पर कोई कमेंट नहीं किया है। लेकिन अब दोनों पब्लिक में पहली बार साथ में आए हैं और फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या दोनों ने अपने रिलेशन को कन्फर्म कर दिया है।
दरअसल, हाल ही में अमोल की नई वेब सीरीज ग्राम चिकित्सालय की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान कई सेलेब्स इवेंट में पहुंचे, लेकिन सबकी निगाहें तब अटक गईं जब कोंकणा और अमोल साथ नजर आए। कोंकणा और अमोल एक-दूसरे को हग करते हैं और फिर साथ में फोटोज के लिए पोज देते हैं।
अमोल ने कन्फर्म किया था रिलेशन
वैसे इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अमोल ने कहा था कि वह फिलहाल एक सीरियस रिलेशनशिप में हैं और उसे प्राइवेट रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ पीआर नहीं करना चाहते हैं।
क्यों नहीं बताते पार्टनर का नाम
अमोल ने यह भी कहा था, मुझे कुछ रोक नहीं रहा है बताने में, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई ऐसी अच्छी वजह है कि मैं सबको इस बारे में बताऊं। वैसे लाइमलाइट से दूर रखकर यह हमारे रिलेशन को और प्योर बनाता है। यहां लोगों के रिलेशन होते भी नहीं हैं तो भी चला देते हैं। लेकिन मैं चाहता हूं लोग मेरे काम के बारे में बात करें।
अमोल ने आखिर में यह भी कहा था कि वह किसी से कुछ छिपा नहीं रहे हैं। दोनों साथ में पार्टी के लिए जाते रहते हैं और लोग उनके बारे में जानते हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर कुछ शेयर नहीं करेंगे।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN