Home मनोरंजन समाचार कौन है ये खूबसूरत बाला? जिनकी चोटी ने कान्स में मचाया तहलका

कौन है ये खूबसूरत बाला? जिनकी चोटी ने कान्स में मचाया तहलका

7
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 15, 2025, 22:34 IST

नोएडा की एक्ट्रेस ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में अपने अनूठे फैशन से जलवा बिखेर रही हैं. उन्होंने अपने खास अंदाज से हेमा मालिनी, मधुबाला, श्रीदेवी, रेखा जैसी दिग्गजों को ट्रिब्यूट दिया. लोग उनके फैशन की तारीफ कर रहे…और पढ़ें

नई दिल्ली: नोएडा से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस ने कान्स में जलवा बिखेरा. उन्होंने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज कराई. उन्होंने एक खासतौर पर डिजाइन की गई प्री-ड्रेप्ड साड़ी चुनी, जो भारतीय टेक्स्टाइल विरासत का सम्मान करती है और साथ ही नई पीढ़ी और मॉडर्निटी का खूबसूरत मेल भी दिखाती है. (फोटो साभार: Instagram@nitanshigoelofficial)

nitanshi goel, cannes film festival, nitanshi goel fashion, nitanshi goel news, nitanshi goel cannes,  who is nitanshi goel, nitanshi goel life story, नितांशी गोयल, नितांशी गोयल न्यूज

एक्ट्रेस लोगों के बीच ‘लापता लेडीज’ से मशहूर हुई थीं. हम एक्ट्रेस नितांशी गोयल की बात कर रहे हैं. उन्होंने ‘लापता लेडीज’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था. उन्होंने सॉफ्ट आइवरी रंग की साड़ी में विरासत और मॉडर्न स्टाइल का अनोखा संगम दिखाया, जिससे उनके आत्मविश्वास और ताजगी से भरे लुक ने ग्लोबल मंच पर अलग ही चमक बिखेरी. (फोटो साभार: Instagram@nitanshigoelofficial)

nitanshi goel, cannes film festival, nitanshi goel fashion, nitanshi goel news, nitanshi goel cannes,  who is nitanshi goel, nitanshi goel life story, नितांशी गोयल, नितांशी गोयल न्यूज

नितांशी गोयल के लुक की खास बात कस्टम पर्ल हेयर एक्सेसरी रही, जिसे बी अभिका ने बड़ी खूबसूरती से तैयार किया. इसमें कैस्केडिंग पर्ल स्ट्रैंड भी शामिल थे, जिनमें दिग्गज एक्ट्रेसेज के छोटे-छोटे फोटो फ्रेम्स लगे हुए थे. उन्होंने मधुबाला, रेखा, श्रीदेवी, वैजयंती माला, हेमा मालिनी, वहीदा रहमान और नूतन का सम्मान जताया. (फोटो साभार: Instagram@nitanshigoelofficial)

nitanshi goel, cannes film festival, nitanshi goel fashion, nitanshi goel news, nitanshi goel cannes,  who is nitanshi goel, nitanshi goel life story, नितांशी गोयल, नितांशी गोयल न्यूज

नितांशी ने ग्लोबल मंच पर भारत की सुंदरियों और उनके काम को गर्व से रीप्रेजेंट किया. उनकी साड़ी की सबसे खास बात है इसका फ्लूइड और पहले से बना हुआ ड्रेप, जिसके साथ एक लंबा ट्रेल भी जुड़ा है. (फोटो साभार: Instagram@nitanshigoelofficial)

nitanshi goel, cannes film festival, nitanshi goel fashion, nitanshi goel news, nitanshi goel cannes,  who is nitanshi goel, nitanshi goel life story, नितांशी गोयल, नितांशी गोयल न्यूज

नितांशी गोयल की साड़ी में नाजुक बो डिजाइन की कढ़ाई, झरते हुए 3डी फूलों की कारीगरी और पुराने समय की रेजिस्ट-डाइंग तकनीक से बनाए गए सूक्ष्म पाईजली पैटर्न्स को बड़े खूबसूरती से सजाया गया है. ब्लाउज भी बेहद बारीकी से हाथों से तैयार किया गया है, जिसमें मोतियों और बीड्स की डिटेलिंग है, जो पुराने जमाने के भारतीय ट्रेडिशनल ड्रेस की याद दिलाता है. (फोटो साभार: Instagram@nitanshigoelofficial)

nitanshi goel, cannes film festival, nitanshi goel fashion, nitanshi goel news, nitanshi goel cannes,  who is nitanshi goel, nitanshi goel life story, नितांशी गोयल, नितांशी गोयल न्यूज

नितांशी गोयल की झलक मासूमियत, खूबसूरती को बयां करती है जिसे जेड बाय मोनिका एंड करिश्मा ने नितांशी के लिए कान्स के इंडियन पवेलियन में खास तौर पर भारतीय क्राफ्ट के जरिए डिजाइन किया है. (फोटो साभार: Instagram@nitanshigoelofficial)

nitanshi goel, cannes film festival, nitanshi goel fashion, nitanshi goel news, nitanshi goel cannes,  who is nitanshi goel, nitanshi goel life story, नितांशी गोयल, नितांशी गोयल न्यूज

श्रेय और उर्जा का स्टाइल किया गया यह लुक सादगी में भी खास था. प्यारी सी बो शेप के इयररिंग्स साड़ी की कढ़ाई से मेल खा रहे थे, जिन्होंने पूरे लुक में एक चार्म और एकरूपता लाने का काम किया. (फोटो साभार: Instagram@nitanshigoelofficial)

homeentertainment

कौन है ये खूबसूरत बाला? जिनकी चोटी ने कान्स में मचाया तहलका

SOURCE : NEWS18