Home मनोरंजन समाचार ‘कौन कपूर, कौन एनिमल..?’ आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल ने रणबीर...

‘कौन कपूर, कौन एनिमल..?’ आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल ने रणबीर के बारे में कही ये बात

4
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
आलिया भट्ट के सौतेले भाई हैं राहुल भट्ट

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे चर्चित स्टार कपल्स में से हैं। दोनों ही इंडस्ट्री के सबसे शानदार एक्टर्स में से हैं, जो फिल्मी दुनिया पर राज कर रहे हैं। दोनों की जोड़ी इनके फैंस के बीच खूब पसंद की जाती है। कपल की एक बेटी है, जिसका नाम राहा है। राहा अब बॉलीवुड की सबसे फेमस स्टारकिड्स में से एक बन चुकी हैं। इस बीच आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने रणबीर कपूर के बारे में बात की और अभिनेता को एक शानदार पिता बताया।

राहुल ने रणबीर को बताया महान पिता

राहुल भट्ट ने हिंदी रश के साथ बातचीत में रणबीर कपूर के बारे में बात की और अभिनेता के साथ अपने रिश्ते पर भी चर्चा की। इस दौरान जब राहुल से रणबीर के अभिनय करियर के बारे में पूछा गया तो राहुल ने रणबीर की एक्टिंग क्वालिटीज से ज्यादा पिता के रूप में उनके गुणों पर के बारे में बात की और खुलकर अपने जीजा यानी रणबीर की तारीफ की।

राहुल भट्ट ने की रणबीर की तारीफ

रणबीर कपूर के बारे में पूछे जाने पर राहुल भट्ट ने कहा- ‘रणबीर एक बेहतरीन पिता हैं। मुझे लगता है कि यही सबसे महत्वपूर्ण बात है। एक आदमी को ऐसा ही होना चाहिए… एक पिता के रूप में मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं।’ राहुल ने आगे कहा- ‘एक्टिंग? पता नहीं, मुझे कुछ समझ में नहीं आता है… एक्टिंग कौन है, एक्टर कौन है, एनिमल कौन है, कपूर कौन है? मुझे इन सब बातों से फर्क ही नहीं पड़ता। मुझे बस इस बात से फर्क पड़ता है कि वह एक शानदार पिता हैं। वह अपनी बेटी से प्यार करते हैं। वह मेरी सौतेली बहन का सम्मान करते हैं। इसके अलावा कोई और बात मायने नहीं रखती।’

एनिमल के दौरान रणबीर ने राहुल से ली थी सलाह

राहुल ने एनिमल की तैयारी के दौरान रणबीर से हुई बातचीत को भी याद किया। उन्होंने बताया कि एनिमल की तैयारी के दौरान रणबीर ने उनसे सलाह मांगी थी। राहुल ने कहा- “एनिमल की तैयारी के दौरान, उनके पास कुछ सवाल थे। वह हथियारों की ट्रेनिंग के लिए अबू धाबी जा रहे थे और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या यह अच्छी जगह है। वह बहुत ईमानदार और जिज्ञासु हैं।” राहुल ने बताया कि वह रणबीर को तब से जानते हैं, जब वह बच्चे हुआ करते थे। उन्होंने कहा- “मैं उन्हें तब से जानता हूं जब वह एक बच्चे थे। वह बॉम्बे स्कॉटिश गए थे और मैं आर्य मंदिर में था।”

महेश भट्ट और किरण भट्ट के बेटे हैं राहुल

बता दें, राहुल भट्ट फिल्ममेकर महेश भट्ट और उनकी पहली पत्नी किरण भट्ट के बेटे हैं। पूजा भट्ट उनकी बहन हैं और आलिया और शाहीन उनकी सौतेली बहनें हैं। हालांकि, इसके बाद भी आपस में वह अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।

SOURCE : KHABAR INDIATV