Home राष्ट्रीय समाचार कोहली जैसा स्टाइल, रोहित शर्मा जैसे शॉट: पाकिस्तान की नन्ही क्रिकेटर सोनिया...

कोहली जैसा स्टाइल, रोहित शर्मा जैसे शॉट: पाकिस्तान की नन्ही क्रिकेटर सोनिया ख़ान का दिलचस्प अंदाज़

3
0

Source :- BBC INDIA

सोनिया ख़ान

इमेज स्रोत, Tariq Hussain

पाकिस्तान के सादिक़ाबाद की सोनिया ख़ान की फ़रमाइश ने उनके पिता को एक सुखद आश्चर्य में डाल दिया. सोनिया ने अपने पिता से तीन साल की उम्र में एक क्रिकेट बैट और बॉल मांग ली.

जी हां, हम उस नन्ही सोनिया ख़ान की बात कर रहे हैं जिनके वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिनमें वह क्रिकेट खेलते हुए देखी जा सकती हैं.

और मामला यहां रुका नहीं बल्कि सोनिया के खेल की तारीफ़ तो ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली ने भी की. हीली के पति ऑस्ट्रेलिया की पुरुषों की क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क हैं.

बीबीसी
बीबीसी

एलिसा हीली ने सोनिया ख़ान के खेलने के अंदाज़ के बारे में बात करते हुए कहा, “छह साल की उम्र में सोनिया के खेलने का अंदाज़ बहुत ही शानदार है. जिस तरह से वह कवर ड्राइव खेलती है और जैसे वह बॉल को टाइम करती है, यह बेहद हैरान करने वाली बात है कि केवल छह साल की यह नन्ही बच्ची कैसे इतना शानदार खेलती है.”

उनका कहना था, “मैं यह उम्मीद करती हूं कि वह बड़ी होकर ग्रीन शर्ट्स (पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम) के लिए खेलेगी.”

एलिसा हीली ने कहा, “सोनिया के खेलने के अंदाज़ में विराट कोहली का अंदाज़ और स्टाइल नज़र आता है.”

रिचर्ड कैटलब्रो ने ‘एक्स’ पर लिखा, “उसकी पुल शॉट रोहित शर्मा जैसी है.” उनकी पोस्ट पर पीएसएल के एक हैंडल ने लिखा, “क्या कोई जानता है कि यह कौन है और कहां रहती है? हम इससे मिलना चाहेंगे.”

सोनिया ख़ान

इमेज स्रोत, x

यही तो सोनिया के पिता तारिक़ का भी कहना है. वह कहते हैं, “सोनिया को इतनी सी ही उम्र में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाबर आज़म और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पसंद हैं. वह बस उन्हीं की कॉपी करती है.”

सोनिया के पिता तारिक़ हुसैन की रहीम यार ख़ान की तहसील सादिक़ाबाद में एक छोटी सी मोबाइल फ़ोन की दुकान है. उन्होंने बीबीसी को बताया कि सोनिया को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक़ है.

“सोनिया ने तो तीन साल की उम्र में क्रिकेट बैट और बॉल लेने की ज़िद की तो मैं भी हैरान रह गया कि उसने गुड़िया से खेलने के बजाय क्रिकेट बॉल की मांग क्यों की है.”

तारिक़ ने बताया कि सोनिया को बचपन से ही क्रिकेट खेलने के साथ-साथ देखने का भी बहुत शौक़ है. वह अब भी कार्टूंस नहीं बल्कि क्रिकेट मैच बहुत ध्यान से देखती है.

‘बेटी के शौक़ के लिए जो कर सकता हूं, करूंगा’

सोनिया ख़ान

इमेज स्रोत, Tariq Hussain

सोनिया ख़ान के पिता ने कहा, “जब मैंने सोनिया को बैट और बॉल लाकर दिया तो कुछ ही दिन में यह ऐसे खेलने लगी कि मैं इसे देखकर हैरान रह गया. और इस हैरानी की वजह यह थी कि मैं ख़ुद भी क्रिकेट नहीं खेलता. बस, कभी पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मैच हो तो शौक़ से टीवी के सामने बैठ जाता हूं मगर खेलता नहीं.”

तारिक़ हुसैन के दो ही बच्चे हैं. सोनिया ख़ान के अलावा उनका एक बेटा है. वह कहते हैं, “मेरा बेटा भी क्रिकेट तो खेलता है मगर जिस अंदाज़ और शौक़ से सोनिया खेलती है, वैसा वह नहीं खेलता.”

उनका कहना था कि वह ख़ुद तो क्रिकेट नहीं खेलते लेकिन “टीवी पर देख देख कर जितना सीखा हूं उसके हिसाब से मैं अब सोनिया को प्रैक्टिस करवाता हूं. मेरे पास इतने संसाधन तो नहीं हैं मगर मैं अपनी बेटी के शौक़ को देखकर उसके लिए बहुत कुछ करना चाहता हूं. मैंने अपने घर की छत पर सोनिया के लिए अपने पैसे जमा करके नेट लगवाया है और अब वहां मैं उसे ख़ाली समय में प्रैक्टिस करवाता हूं.”

उन्होंने बीबीसी को बताया कि वह खेल के साथ-साथ अपनी पढ़ाई में भी बहुत अच्छी है. उनके मुताबिक़ जिस ध्यान के साथ वह खेलती है, उसी ध्यान के साथ वह पढ़ती भी है.

सोनिया के पिता ने अपनी बेटी के शौक़ और टैलेंट को देखते हुए क्रिकेटर सोनिया ख़ान के नाम से उनके लिए एक यूट्यूब चैनल भी बना रखा है. इस पर वह सोनिया के क्रिकेट खेलते हुए वीडियो शेयर करते हैं. उनके इस चैनल के अब तक पच्चीस हज़ार से अधिक फॉलोअर्स हैं.

वायरल वीडियो की हुई तारीफ

सोनिया ख़ान

इमेज स्रोत, Tariq Hussain

सोनिया के पिता तारिक़ हुसैन का कहना है कि सोनिया के खेल को पसंद करने वाले तो अनगिनत हैं जो उनके टैलेंट की बहुत तारीफ़ करते हैं मगर कुछ ऐसे पुरानी सोच के लोग भी हैं जो उनकी और उनकी बेटी की बुराई करते हैं.

“कुछ लोग तो सोनिया के वीडियो पर आकर बिना सोचे समझे यह कह देते हैं कि यह काम लड़कियों के करने का नहीं है या कहते हैं की लड़कियों को इस तरह लड़कों के साथ ग्राउंड में खिलाना ठीक नहीं है. वह यह नहीं सोचते कि मेरी बेटी को क्रिकेटर बनने का शौक़ है और जितना टैलेंट इस उम्र में उसके पास है वह ज़रूर एक दिन बड़ी होकर अपने देश का नाम रौशन करेगी.”

तारिक़ ने कहा, “मैं तो बहुत ख़ुश होता हूं कि मेरी बेटी के खेलने के अंदाज़ को कितने लोग पसंद करते हैं और आज मेरी बेटी के खेल की तारीफ़ दुनिया भर में लोग कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, “मुझे लोगों की परवाह नहीं है कि वह क्या कहते हैं. मैं तो अपनी बेटी के शौक़ को आगे लेकर जाऊंगा और जितना और जो हो सकेगा मैं उसके लिए करूंगा.”

सोनिया के पिता अब तक अपनी बेटी के लिए जो कुछ भी कर रहे हैं वह अपने बलबूते पर कर रहे हैं.

उन्होंने बीबीसी के साथ बातों-बातों में इस बात की शिकायत भी कर दी कि दुनिया भर में तो उनकी बेटी के वीडियो वायरल होने पर तारीफ़ की गई मगर पाकिस्तान में किसी बड़ी शख़्सियत ने उसके वीडियो पर कोई कमेंट नहीं दिया.

पीसीबी ने अभी तक नहीं किया संपर्क

सोनिया ख़ान

इमेज स्रोत, Tariq Hussain

जब उनसे यह पूछा गया कि क्या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड या किसी पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उनसे संपर्क किया या सोनिया की तारीफ़ की, तो उन्होंने नहीं में जवाब दिया.

लेकिन उनका कहना है कि अपनी बेटी के सपने पूरे करने के लिए वह अकेले ही अपने घर में मेहनत नहीं कर रहे हैं. सोनिया की मां और घर की दूसरी महिलाएं भी उसके शौक़ को देखते हुए उसे कभी भी क्रिकेट खेलने से नहीं रोकतीं.

तारिक़ हुसैन का कहना है, “मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और सभी बड़े अधिकारियों से यह गुज़ारिश करता हूं कि वह सोनिया के टैलेंट को निखारने में मेरी मदद करें.”

वह कहते हैं, “सोनिया में एक अच्छी क्रिकेटर बनने की क्षमता मौजूद है और यह बात मैं नहीं बल्कि दुनिया भर के वह लोग कह रहे हैं जिन्होंने उसे क्रिकेट खेलते देखा है. मैं इस बात में पूरा विश्वास रखता हूं कि सोनिया एक दिन एक शानदार क्रिकेटर बनकर इस देश का नाम रौशन करेगी.”

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

SOURCE : BBC NEWS