Source :- NEWS18
Styling Ideas To Look Confident: आपकी पर्सनैलिटी को निखारने और स्पेशल बनाने का सबसे बड़ा औजार है- आपका कॉन्फिडेंस. यह आपके नॉलेज से तो बढ़ता ही है, सही फैशन और स्टाइल भी इसे निखारने का काम करते हैं. मान लें कि आप इंटरव्यू के लिए जा रहे हों, ऑफिस में प्रेजेंटेशन देने वाले हों, या दोस्तों के साथ पार्टी में शामिल होने वाले हों, आपका पहनावा और बॉडी लैंग्वेज आपके बारे में काफी कुछ कहता है. इसलिए अगर आप स्टाइलिश और पॉजिटिव दिखना चाहते हैं तो अपने आउटफिट, एक्सेसरीज और मेकअप का सही चुनाव करना जरूरी है. इस आर्टिकल में हम आपको देंगे कुछ आसान और असरदार फैशन टिप्स, जो न केवल आपके कॉन्फिडेंस को बढ़ाएंगे, बल्कि आपके लुक को भी परफेक्ट बनाएंगे.
इन स्टाइलिंग टिप्स से दिखें कॉन्फिडेंट-
फिटिंग पर ध्यान दें, न कि साइज पर–
कॉन्फिडेंस दिखाने का सबसे पहला कदम है सही फिट वाले कपड़े पहनना. ढीले या बहुत ज्यादा टाइट कपड़े आपको असहज महसूस करा सकते हैं, जो आपके आत्मविश्वास को कमजोर कर सकता है. अपने शरीर के आकार और टोन के अनुसार कपड़े चुनें. फिटेड ब्लेज़र, स्ट्रेट-फिट पैंट, और स्ट्रक्चर्ड ड्रेस जैसे आउटफिट्स ट्राई करें.
कम्फर्ट के साथ स्टाइल को करें बैलेंस– बॉडी पॉजिटिविटी का मतलब बैगी कपड़ों में खुद को छिपाना नहीं है. बेहतर होगा कि आप ब्रीदेबल फैब्रिक्स और सॉफ्ट निट्स जैसे कपड़ों का चुनाव करें और अपने आराम को प्राथमिकता दें, लेकिन ऐसे कपड़े चुनें जो आपकी पर्सनैलिटी को भी दिखाते हों.
न्यूट्रल और क्लासिक रंगों का चुनाव-
रंगों का असर आपके मूड और कॉन्फिडेंस पर पड़ता है. ब्लैक, व्हाइट, बेज, और नेवी जैसे न्यूट्रल कलर क्लासिक और पॉजिटिव इम्प्रेशन देते हैं. वहीं, रेड, येलो, और पिंक जैसे ब्राइट कलर्स एनर्जी और एटीट्यूड को दर्शाते हैं. अपने आउटफिट्स में एक पॉप कलर शामिल करें, जैसे स्कार्फ या बेल्ट.
अपने फेवरेट फीचर्स को हाईलाइट करें–
आपके शरीर में ऐसी कई चीजें होंगी जिन्हें आप पसंद करते हैं. उन्हें अपने कपड़ों के जरिए सेलिब्रेट करें. अगर आपको अपने कंधे पसंद हैं, तो ऑफ-शोल्डर टॉप पहनें. अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करने के लिए फिट-एंड-फ्लेयर स्टाइल ट्राई करें.
एक्सेसरीज़ से आत्मविश्वास बढ़ाएं-
सही एक्सेसरीज़ आपके लुक को संपूर्ण बना सकती हैं. हाई-क्वालिटी बैग और क्लीन फुटवियर आपके लुक को अपग्रेड कर सकते हैं. बोल्ड इयररिंग्स, स्टेटमेंट नेकलेस, या पसंदीदा हैंडबैग का उपयोग करें. एक्सेसरीज़ हमेशा फिट आती हैं और आपके व्यक्तित्व को दर्शाती हैं.
अपनी बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें-
कॉन्फिडेंस केवल आपके कपड़ों से नहीं, बल्कि आपकी बॉडी लैंग्वेज से भी झलकता है. हमेशा सीधे खड़े हों, झुकाव न दिखाएं. आंखों में आत्मविश्वास झलकाएं और हल्की मुस्कान रखें. ओपन पोस्चर रखें और हाथ-पैर ज्यादा न हिलाएं.
इसे भी पढ़ें: वेस्टर्न आउटफिट के साथ इस तरह स्टाइल करें मंगलसूत्र, मिलेगा ग्लैमरस और एलिगेंट लुक, काम के हैं ये टिप्स
हेयरस्टाइल और मेकअप को रखें सिंपल–
स्लीक हेयरस्टाइल और नेचुरल मेकअप आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं. चेहरे की शेप के अनुसार हेयरकट और स्टाइल चुनें. मेकअप नेचुरल और मिनिमल रखें, जो आपके फीचर्स को हाइलाइट करे.
अपनी पर्सनल ग्रूमिंग पर फोकस करें-
ग्रूमिंग आपके आत्मविश्वास को कई गुना बढ़ा सकती है. हमेशा अपने नाखून, बाल, और स्किन का ध्यान रखें. फ्रेश और अच्छी फ्रेगरेंस का इस्तेमाल करें.
अपनी खुद की पहचान बनाएं-
सबसे जरूरी है कि आप अपनी खुद की पहचान बनाएं. अपने लिए ऐसे स्टाइल चुनें जो आपके व्यक्तित्व से मेल खाते हों. फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करें, लेकिन खुद को उसमें खोने न दें.
कॉन्फिडेंट और पॉजिटिव दिखने के लिए आपको महंगे कपड़े या स्टाइलिश ब्रांड्स की जरूरत नहीं, बस सही फिट, सिंपल स्टाइल, और एक पॉजिटिव बॉडी लैंग्वेज अपनाकर आप हर जगह अपनी पहचान बना सकते हैं. याद रखें, आपका आत्मविश्वास ही आपकी सबसे बड़ी ताकत है.
SOURCE : NEWS 18