Home टेक न्यूज़ केवल 100 रुपये के प्लान प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी, फ्री...

केवल 100 रुपये के प्लान प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी, फ्री OTT सब्सक्रिप्शन भी

5
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

रिलायंस जियो की ओर से एक ऐसा प्लान ऑफर किया जा रहा है, जिससे रीचार्ज करने पर यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ OTT का मजा मिलता है। यह प्लान केवल 100 रुपये का है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
केवल 100 रुपये के प्लान प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी, फ्री OTT सब्सक्रिप्शन भी

रिलायंस जियो की ओर से कई प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं और उनमें से कुछ लंबी वैलिडिटी का फायदा देते हैं। अगर आप चाहें तो अतिरिक्त डाटा ऑफर करने वाले प्लान्स का चुनाव कर सकते हैं और कई प्लान्स OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन भी दे रहे हैं। हम एक ऐसे प्लान की जानकारी दे रहे हैं, जो केवल 100 रुपये कीमत में 90 दिनों के लिए वैलिड है।

अगर आपको लगता है कि मौजूदा प्लान में मिलने वाले डाटा के अलावा आपको अतिरिक्त डाटा की जरूरत है तो चुनिंदा डाटा ओनली प्लान्स का चुनाव किया जा सकता है। इन प्लान्स में कोई कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते लेकिन अतिरिक्त डाटा जरूर मिल जाता है। इसके अलावा इन प्लान्स से आप अपने मौजूदा प्लान के साथ भी रीचार्ज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:300GB डाटा के साथ Netflix और Amazon Prime सब फ्री, Jio का धाकड़ प्लान

100 रुपये कीमत वाला Jio प्लान

रिलायंस जियो की ओर से 100 रुपये कीमत वाला जो प्लान ऑफर किया जा रहा है, वह एक डाटा-ओनली प्लान है। यह प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इससे रीचार्ज करने वालों को 5GB एक्सट्रा डाटा दिया जा रहा है। प्लान से रीचार्ज करने वालों को JioHotstar सेवा का सब्सक्रिप्शन भी 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिल जाता है।

सब्सक्राइबर्स JioHotstar को 90 दिनों के लिए Mobile या टैबलेट के अलावा TV या लैपटॉप जैसे बड़े डिस्प्ले वाले डिवाइसेज पर भी स्ट्रीमिंग की जा सकती है। जबकि अन्य कई प्लान्स केवल JioHotstar का Mobile सब्सक्रिप्शन ही ऑफर करते हैं। 

ये भी पढ़ें:रोज का खर्च 3 रुपये से कम, अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा भी; Jio यूजर्स के लिए प्लान

अगर आपको इतनी ही वैलिडिटी और इन्हीं बेनिफिट्स के साथ ज्यादा डाटा की जरूरत है तो 195 रुपये वाले प्लान का चुनाव किया जा सकता है। यह प्लान 15GB अतिरिक्त डाटा ऑफर कर रहा है और डाटा-ओनली प्लान है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN