Home व्यापार समाचार केनरा ओर पंजाब नेशनल बैंक समेत इन 8 शेयरों पर फिदा हैं...

केनरा ओर पंजाब नेशनल बैंक समेत इन 8 शेयरों पर फिदा हैं एक्सपर्ट्स, आज खरीदने की सलाह

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

Stocks to Buy today: एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया लिमिटेड, बजाज फाइनेंस लिमिटेड, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स

Stocks to Buy today: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगड़िया ने आज के लिए दो स्टॉक पिक की सलाह दी है। आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने तीन शेयर सुझाए हैं, जबकि प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) शिजू कूथुपलक्कल ने दो शेयर की सिफारिश की है।

इनमें एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया लिमिटेड, बजाज फाइनेंस लिमिटेड, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड शामिल हैं।

सुमित बगड़िया के शेयर

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड: बगड़िया ने 710 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए 640 रुपये पर स्टॉप लॉस रखते हुए एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को 665.45 रुपये में खरीदने की सलाह दी है।

होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया लिमिटेड: बगड़िया ने 1301.1 रुपये में होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी खरीदने की सलाह दी है। 1380 रुपये टार्गेट प्राइस के लिए स्टॉप लॉस को 1250 रुपये पर रखें।

गणेश डोंगरे के शेयर

बजाज फाइनेंस लिमिटेड: डोंगरे ने 9600 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए 9320 रुपये में बजाज फाइनेंस खरीदने की सलाह दी है। साथ में 9150 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सिफारिश की है।

केनरा बैंक: डोंगरे ने केनरा बैंक को 99 रुपये में खरीदने की सलाह दी है, स्टॉप लॉस को 95 रुपये पर रखकर 105 रुपये के टार्गेट प्राइस पर रखा है।

पंजाब नेशनल बैंक: डोंगरे ने पंजाब नेशनल बैंक को 108 रुपये के टार्गेट प्राइस प्राइस के लिए 97 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 103 रुपये में खरीदने की सलाह दी है।

शिजू कूथुपलक्कल के इंट्राडे शेयर

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड: कूथुपलक्कल रु. 12500 के टार्गेट प्राइस के लिए लगभग 11907 में मारुति सुजुकी खरीदने की सलाह दी है साथ में स्टॉप लॉस को 11700 पर रखने की सिफारिश की है।

ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड: कूथुपलक्कल ने 3000 के टार्गेट प्राइस के लिए लगभग 2846 रुपये में में ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स खरीदने की सलाह दी है, स्टॉप लॉस को रु. 2790 पर रखा है।

गोदरेज कंज्यूमर लिमिटेड: कूथुपलक्कल ने गोदरेज कंज्यूमर को 1330 के टार्गेट प्राइस के लिए लगभग 1268 रुपये में खरीदने की सलाह दी है, स्टॉप लॉस को 1240 रुपये पर लगाना न भूलें।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN