Source :- NEWS18
Fishy Smell From Air Cooler Solution: भीषण गर्मी से बचने के लिए कई घरों में कूलर का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह एसी की तुलना में किफायती है और बिजली भी बचाता है. लेकिन कई बार इसकी हवा से मछली जैसी अजीब बदबू(Fishy smell from cooler) आने लगती है. यह न केवल असहनीय होती है, बल्कि कई तरह की बीमारियों का कारण भी बन सकती है. दरअसल, कूलर में लंबे समय तक जमा पानी, गंदे पैड्स और अंदर जमी फफूंदी से यह बदबू आती है. तो आइए जानते हैं कि कूलर की बदबू से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है और इसे फिर से ताजा और साफ बनाने के लिए आप क्या कर सकते हैं.
कूलर की बदबू दूर करने के 5 आसान देसी उपाय(How To Get Rid Fishy Smell From Cooler)-
समय-समय पर पानी बदलें
कूलर के टैंक में जमा पानी अगर कई दिनों तक बदलता नहीं है, तो उसमें बैक्टीरिया और फफूंदी पनपने लगते हैं, जिससे बदबू आने लगती है. इसलिए हर 2-3 दिन में कूलर का पानी पूरी तरह बदलें और टैंक को साफ करें.
विनेगर या नींबू का करें इस्तेमाल
कूलर टैंक की सफाई करते समय उसमें थोड़ा सा सफेद सिरका (विनेगर) या नींबू का रस मिलाएं. इससे न केवल बैक्टीरिया खत्म होते हैं, बल्कि दुर्गंध भी दूर होती है और हवा में ताजगी आती है.
कूलर के पैड्स को बदलें या धोएं
अगर कूलर के पैड्स पुराने और गंदे हो गए हैं तो उनमें से भी बदबू आ सकती है. इन्हें समय-समय पर धोएं या जरूरत पड़ने पर नए पैड्स लगवाएं. साफ पैड्स से ठंडी और ताजा हवा मिलती है.
बेकिंग सोडा का करें छिड़काव
कूलर के टैंक या हवा के रास्ते में थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़क दें. यह नेचुरल डियोडराइजर की तरह काम करता है और बदबू को जल्दी सोख लेता है.
इसे भी पढ़ें: बैंगन में बीज है या नहीं, बिना काटे कैसे पहचानें? जानिए 5 आसान तरीके, जिससे स्वाद भी रहेगा लाजवाब
कूलर को धूप में रखें
हफ्ते में एक बार कूलर को खाली करके धूप में कुछ घंटों के लिए रखें. धूप बैक्टीरिया और फंगस को खत्म कर देती है, जिससे बदबू खुद ब खुद कम हो जाती है.
क्यों जरूरी है कूलर को साफ रखना?
गंदे कूलर से निकलने वाली हवा में फंगस, बैक्टीरिया और एलर्जी फैलाने वाले कण हो सकते हैं, जो सांस संबंधी रोग, त्वचा संक्रमण और आंखों में जलन जैसी समस्याएं पैदा कर सकते हैं. इसलिए कूलर की नियमित सफाई न केवल दुर्गंध से राहत देती है, बल्कि हमें हर तरह के संक्रमण से भी बचा सकती है.
SOURCE : NEWS 18