Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/14/1200x900/Rupali_ganguly_dog_video_1747231484443_1747231489358.pngएक्ट्रेस रुपाली गांगुली को लेकर कुछ मीडिया पोर्टल्स दावा कर रहे थे कि उन्हें अनुपमा के सेट पर कुत्ते ने काट लिया है। अब एक्ट्रेस ने इस खबर को झूठा बताते हुए ऐसा दावा करने वाले पोर्टल्स पर भड़ास निकाली है।

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अक्सर चर्चा में रहती हैं। अब वो अपनी एक वीडियो की वजह से चर्चा में आ गई हैं। रुपाली गांगुली की ये वीडियो देखने के बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, आज कुछ मीडिया पोर्टल्स में ये खबर छपी थी कि अनुपमा के सेट पर रुपाली गांगुली को एक कुत्ते ने काट लिया है। इसी खबर को लेकर रुपाली मीडिया पोर्टल्स पर भड़की हैं। रुपाली ने कहा कि लोग कुछ भी छाप देते हैं। उन्होंने कहा कि कम से कम बेजुबानों को तो बक्श दो। डॉग्स के लिए रुपाली का प्यार देख लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
किस बात पर भड़कीं रुपाली गांगुली
रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में रुपाली गांगुली पहले तो सेट पर मौजूद डॉग्स को कैमरे पर दिखाती हैं। वो उन डॉग्स के नाम बताती हैं। इसके बाद रुपाली गांगुली दूसरे फोन से वो न्यूज पीस की हेडिंग दिखाती हैं जिसमें दावा किया गया है कि रुपाली गांगुली को कुत्ते ने काट लिया है। इस हेडिंग को दिखाते हुए रुपाली कहती हैं- “इसे कहते हैं गैरजिम्मेदाराना पत्रकारिता। ये अबतक की सबसे बकवास खबर है जो मैंने सुनी है। आजतक काफी कुछ मेरे बारे में लिखा गया है, मैंने कभी उसपर जवाब नहीं दिया है क्योंकि मुझे इन चीजों से फर्क नहीं पड़ता। मैं काम में रहती हूं और मैं अपना काम अच्छी तरह से करूंगी। जिसको मेरे बारे में जो लिखना है, लिखिए, लेकिन कम से कम बेजुबानों को तो बख्श दो।”
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की वीडियो
रुपाली आगे कहती हैं कि मतलब आप उनके बारे में लिख रहे हो जो अपनी सफाई में कुछ कह नहीं सकते हैं। रुपाली कहती हैं, “कोई भी जानवर आपको काटेगा नहीं, अगर आप उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, तो मुझे अचानक से मैसेज आने लगे कि अरे आपको कुत्ते ने बाइट कर लिया। मुझे सच में नहीं पता ये कहां से , किसके दिमाग की उपज होती है जो आप लोग ऐसी स्टोरी बनाकर छाप देते हैं। कम से कम कॉल करके पूछिए, वैरिफाई करिए।”
रुपाली कहती हैं कि आप लोगों के लिए ये स्ट्रे बेबीज होंगे, मेरे लिए ये मेरे फर बेबीज हैं। तो प्लीज इंसानों को तो आप लोग बख्शते नहीं हैं, कम से कम जानवरों को तो बख्श दीजिए, इन बेजुबानों को तो बख्श दीजिए।
क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स
रुपाली के इस वीडियो पर बहुत से लोगों ने कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा- अच्छा लगा कि आप फर बेबीज के लिए खड़ी हुईं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- लाइव आकर सच बताया, आप पर गर्व है मैम। एक तीसरे यूजर ने लिखा- गुस्से में आप बहुत प्यारी लग रही हैं मैम, सही चीज के लिए गुस्सा हुई हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN