Home test कुछ छूते ही अचानक क्यों लग जाता है बिजली का झटका, क्या...

कुछ छूते ही अचानक क्यों लग जाता है बिजली का झटका, क्या है इसका कारण

4
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 15, 2025, 16:25 IST

Why people feel electric shock: क्या कभी आपने सोचा है कि किसी चीज को छूने से कभी-कभी बिजली का झटका जैसा क्यों महसूस होता है. दरअसल, इसके भौतिक कारण होते हैं लेकिन इसके लिए विटामिन बी 12 की कमी भी जिम्मेदार हो स…और पढ़ें

इलेक्ट्रिक करंट.

Why people feel electric shock: कभी-कभी किसी चीज या किसी आदमी को छूते ही अचानक बिजली का झटका जैसा महसूस होता है. यह इतना खतरनाक नहीं होता है लेकिन सेकेंड भर के अंदर पूरे शरीर को झनझना देता है. अगर आप ऑफिस में काम करते हैं तो अक्सर ऐसा होता है. जब भी आप चेयर को छूते हैं, टेबल को छूते हैं या किसी से हाथ मिलाते हैं तो अचानक बिजली का झटका जैसा महसूस होता है. जब आप अचानक किसी चीज़ को छूते हैं और बिजली जैसा झटका महसूस होता है तो उसे स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी कहा जाता है. इसके नियत भौतिक कारण होते हैं लेकिन बायलॉजिकल रूप से इसके लिए विटामिन बी 12 की कमी भी जिम्मेदार सकता है. पहले जानते हैं कि इसका वास्तविक कारण क्या है.

इलेक्ट्रोन है जिम्मेदार
इसके लिए प्रमुख रूप से इलेक्ट्रॉन जिम्मेदार होता है. इस ब्रह्मांड में जितनी चीजें बनी हैं वह परमाणु से बनी है. बहुत सारे परमाणु अणु बनाते हैं और अणु से संरचना बनती है. संरचना से सिस्टम बनता है. जो सिस्टम सजीव होता है वह जीवन में तब्दील हो जाता है बाकी सब निर्जीव होता है. ये सारे परमाणु इलेक्ट्रॉन, प्रोटोन और न्यूट्रॉन से बने होते है. परमाणु को हम नंगी आंखों से देख नहीं सकते हैं. परमाणु के अंदर इलेक्ट्रोन और प्रोटोन की संख्या बराबर होती है. इलेक्ट्रोन ऋणात्मक कण है जबकि प्रोटोन धनात्मक कण है. लेकिन जब इलेक्ट्रोन और प्रोटोन के बीच बराबर संख्या नहीं रहती है तो परमाणु के अंदर असंतुलन होने लगता है. इस स्थिति में इलेक्ट्रोन काफी संवेदनशील होने लगता है और अपनी कमी को पूरा करने के लिए अन्य परमाणु से इलेक्ट्रोन को प्राप्त करने की कोशिश में लगा रहता है. यही कारण है कि जब कोई किसी वस्तु या इंसान को छूता है तो उसे तेज करंट लगता है क्योंकि उसका असंतुलित इलेक्ट्रोन अन्य वस्तु या व्यक्ति के ऋृणात्मक इलेक्ट्रोन में प्रवाहित होने लगता है. चूंकि इलेक्ट्रोन ही इलेक्ट्रिक सिग्नल का मुख्य वाहक है इसलिए इस स्थिति में हल्का करंट पास होने जैसा महसूस होता है.

कैसे विटामिन बी 12 की कमी जिम्मेदार
बायलॉजिकल रूप से इसके लिए विटामिन बी 12 अप्रत्यक्ष तौर पर जिम्मेदार हो सकता है. विटामिन बी 12 की कमी से मुख्य रूप से नसें प्रभावित होती हैं. इससे कई तरह की नसों में कमियां आने लगती है. चूंकि नसों से ही इलेक्ट्रिक सिग्नल पास होता है इसलिए जब नसें कमजोर होती है तो बिजली का झटका जैसा महसूस होता है. विटामिन B12 की कमी से जुड़ी एक विशेष स्थिति को लर्मीट्स साइन (Lhermitte’s sign) कहा जाता है. इसमें व्यक्ति को गर्दन को आगे झुकाने पर रीढ़ और अंगों में अचानक बिजली के झटके जैसा एहसास होता है. यह तब होता है जब नसों की सुरक्षात्मक परत मायेलिन विटामिन बी 12 की कमी के कारण क्षतिग्रस्त हो जाती है.

विटामिन बी 12 की कमी के लिए क्या खाएं
विटामिन बी 12 की कमी के लिए हरी पत्तीदार सब्जियों और ताजे फलों का सेवन करना चाहिए. वहीं मीट, मछली, अंडे की जर्दी आदि में भी विटामिन बी 12 होता है. साबुत अनाज और दूध-दही में भी विटामिन बी 12 होता है.

इसे भी पढ़ें-टच करने से पहले हजार बार सोचेगा बैक्टीरिया, बस कर लें ये खास कम, फौलादी इम्यूनिटी से इंफेक्शन पास भी नहीं भटकेगा

इसे भी पढ़ें-फैटी लिवर और डायबिटीज के लिए काल है यह लाल और रसीले फल, 100 ग्राम से ही कई बीमारियों पर चोट

About the Author

authorimg

LAKSHMI NARAYAN

Excelled with colors in media industry, enriched more than 16 years of professional experience. Lakshmi Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. he professed his contribution i…और पढ़ें

Excelled with colors in media industry, enriched more than 16 years of professional experience. Lakshmi Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. he professed his contribution i… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

कुछ छूते ही अचानक क्यों लग जाता है बिजली का झटका, क्या है इसका कारण

और पढ़ें

SOURCE : NEWS 18