Home मनोरंजन समाचार कमाल अमरोही ने किया रिजेक्ट, मीना कुमारी ने बना दिया टॉप एक्ट्रेस

कमाल अमरोही ने किया रिजेक्ट, मीना कुमारी ने बना दिया टॉप एक्ट्रेस

2
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 22, 2025, 06:01 IST

अंजना मुमताज, असली नाम विद्या मांजरेकर, ने मीना कुमारी के कहने पर करियर शुरू किया. कमाल अमरोही ने पहले रिजेक्ट किया, फिर हीरोइन बनाया. शादी के बाद सपोर्टिंग रोल्स से कमबैक किया.

Paake Akeli Mohe Song

हाइलाइट्स

  • अंजना मुमताज ने मीना कुमारी के कहने पर करियर शुरू किया.
  • कमाल अमरोही ने पहले अंजना को रिजेक्ट किया था.
  • शादी के बाद अंजना ने सपोर्टिंग रोल्स से कमबैक किया.

एक हिंदू एक्ट्रेस, जिसके करियर की शुरुआत का श्रेय मीना कुमारी को जाता है. तो उनके रिजेक्शन का श्रेय मीना कुमारी के पति कमाल अमरोही को जाता है. जी हां, इस एक्ट्रेस को कभी मीना कुमारी हीरोइन बनाना चाहती थीं जबकि कमाल ने देखते ही उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. खैर आगे चलकर उनका हीरोइन बनने का ख्वाब पूरा हुआ. मगर शादी के बाद फिर करियर पर ग्रहण लग गया. हालांकि उन्होंने कमबैक किया लेकिन सपोर्टिंग रोल के जरिए. आज भी उनका चेहरा देखते ही लोगों को उनके तमाम रोल याद आने लगते हैं.

ये कोई और नहीं बल्कि अंजना मुमताज हैं. जो महाराष्ट्र के परिवार में पली बढ़ीं. हिंदू परिवार में जन्मी और शादी मुस्लिम परिवार में की. आईएमडीबी के मुताबिक, अंजना का शादी से पहले नाम विद्या था और उनका सरनेम मांजरेकर है.

दूसरे धर्म में की शादी

अंजना मुमताज ने एयर इंडिया के अधिकारी साजिद मुमताज संग शादी की और फिर एक बेटे को जन्म दिया. बेटे का नाम रूस्लान मुमताज है और वह भी मां की तरह एक्टर हैं. अब वह 84 साल की हो गई हैं और आजकल वह ब्रेक पर हैं. आखिरी बार वह साल 2002 में देवी सीरियल में नजर आई थीं.

मीना कुमारी के कहने पर बनी एक्ट्रेस

अंजना मुमताज ने करियर की शुरुआत मीना कुमारी के कहने पर गई थीं. दरअसल अंजना को डांस करने का काफी शौक था. शादी हो या फैमिली का कोई फंक्शन, वह हर जगह कमर थिरकाने लगती. एक बार उन्हें पता चला कि मीना कुमारी की शूटिंग चल रही है तो वह पाकीजा के सेट पर पहुंच गईं. यहां मीना कुमारी ने उन्हें देखा और कहा कि वह फिल्मों में ट्राई क्यों नहीं करती? तब अंजना ने बड़ी मासूमियत से कहा कि वह किसी को जानती नहीं.

मीना कुमारी के पति ने कर दिया रिजेक्ट

इसके तुरंत बाद मीना कुमारी ने अंजना से अपने पति कमाल अमरोही से मिलने को कहा कि वह फिल्म ऑफर करेंगे. जब अगले दिन अंजना कमाल अमरोही से मिलने पहुंचीं तो देखते ही डायरेक्टर ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया. कमाल अमरोही ने साफ मना कर दिया कि वह अभी फिल्मों के लिए रेडी नहीं हैं. उन्होंने पूछा तुम अभी क्या करती हो. तो अंजना ने कहा कि पढ़ाई. तो उन्होंने कहा कि अभी पढ़ाई पर ही फोकस करो.

फिर उन्होंने ही बनाया हीरोइन

अंजना बताती हैं कि उनका इंतजार बहुत ही जल्द खत्म हो गया था. एक दिन अचानक कमाल अमरोही के प्रोडक्शन कॉल से कॉल आया और कहा कि कल से फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही है और आप हीरोइन हैं. बस इस तरह उनका करियर शुरू हुआ.

सुहागरात पर लिखा गया वो गाना, जिसमें एक भी अश्लील शब्द नहीं, 26 साल बाद भी कर देता है धुआं धुआं

अंजना मुमताज की फिल्में

अंजना को साल 1969 में आई संबंध फिल्म से फेम मिला. देब मुखर्जी के साथ वह लीड रोल संध्या के रूप में नजर आईं और ये फिल्म हिट हो गई. आगे भी वह कई मुख्य किरदारों में नजर आईं. मगर शादी और बच्चा होने की वजह से वह फिल्मों से दूर हो गईं. जब वापस लौटीं तो उन्हें केरेक्टर रोल ऑफर होने लगे. मगर अंजना बताती हैं कि वह केरेक्टर रोल करके काफी खुश थीं.

About the Author

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

कमाल अमरोही ने किया रिजेक्ट, मीना कुमारी ने बना दिया टॉप एक्ट्रेस

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18