Source :- KHABAR INDIATV
ऋषभ पंत
Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 54 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 215 रन बनाए, जिसके जवाब में लखनऊ की टीम सिर्फ 161 रन ही बना सकी। अब स्लो ओवर रेट की वजह से आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने कप्तान ऋषभ पंत और प्लेइंग इलेवन के सभी प्लेयर्स पर एक्शन लिया है।
ऋषभ पंत पर लगा 24 लाख रुपए का जुर्माना
आईपीएल की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत स्लो ओवर रेट के उल्लघंन से संबंधित उनकी टीम का मौजूदा सीजन में दूसरा उल्लघंन था तो इसी वजह से कप्तान ऋषभ पंत पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। इम्पैक्ट खिलाड़ी सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी प्लेयर्स पर या तो छह लाख रुपए या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया जाएगा।
सूर्यकुमार यादव ने लगाया अर्धशतक
मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। इस मैच में मुंबई के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 54 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और चार छक्के लगाए। उनके अलावा रियान रिकेल्टन ने 58 रनों का योगदान दिया। नमन धीर ने 25 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही मुंबई इंडियंस ने 215 रन बनाए।
जसप्रीत बुमराह ने हासिल किए चार विकेट
इसके बाद लखनऊ के लिए आयुष बडोनी ने 35 रन और मिचेल मार्श ने 34 रन बनाए। इन प्लेयर्स ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन वह उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। निकोलस पूरन ने 27 रन और डेविड मिलर ने 24 रन बनाए। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 22 रन देकर चार अहम विकेट हासिल किए। वहीं ट्रेंट बोल्ट के खाते में तीन विकेट गए।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की Playing 11:
एडन माक्ररम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव, मयंक यादव।
इम्पैक्ट प्लेयर- डेविड मिलर
SOURCE : KHABAR INDIAN TV