Source :- LIVE HINDUSTAN
कनाडा में चुनाव जीतने के तुरंत बाद नवनिर्वाचित पीएम मार्क कार्नी ने डोनाल्ड ट्रंप से बात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि हम यह जानते हैं कि अमेरिका के अलावा भी हमारे पास समृद्धि के कई रास्ते हैं।

कनाडा में हुए फेडरल चुनाव में लिबरल पार्टी को आश्चर्यजनक जीत दिलाने वाले मार्क कार्नी दूसरी बार प्रधानमंत्री बन चुके हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के पहले ही दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की। इस बातचीत को भले ही कूटनीतिक औपचारिकता माना जा रहा हो, लेकिन चुनाव के दौरान ट्रंप की ओर से कनाडा के प्रति जताई गई आक्रामकता और धमकियों ने वहां एक राष्ट्रवादी माहौल खड़ा कर दिया था। विशेषज्ञों के अनुसार, इसी मुद्दे ने कार्नी की लिबरल पार्टी को राजनीतिक बढ़त दिलाई और जीत दिलाई।
जीत के बाद ओटावा में अपने भाषण में कार्नी ने साफ संदेश दिया, “जब मैं राष्ट्रपति ट्रंप से मिलूंगा, तो हम दो संप्रभु राष्ट्रों के तौर पर भविष्य के आर्थिक और सुरक्षा संबंधों पर चर्चा करेंगे। हम यह जानते हैं कि अमेरिका के अलावा भी हमारे पास समृद्धि के कई रास्ते हैं।” कार्नी के इस बयान को ट्रंप के उस दबावपूर्ण रवैये के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है, जो उन्होंने चुनाव के दौरान कनाडा की व्यापार नीति और रक्षा सहयोग पर दिया था।
ट्रंप और कार्नी में क्या हुई बात
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, “राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री कार्नी को चुनाव जीतने पर बधाई दी। दोनों नेताओं ने अमेरिका और कनाडा के बीच सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।”
चुनावी नतीजे और कनाडा में माहौल
कनाडा में 29 अप्रैल को हुई काउंटिंग में लिबरल पार्टी को सर्वाधिक 169 सीटें मिलीं। यह बहुमत से 3 सीट कम है। वहीं, कट्टर प्रतिद्वंद्वी पार्टी कंजरवेटिव पार्टी को 144 सीटें मिली। चुनाव के दौरान कनाडा में माहौल का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस बार रिकॉर्ड 69 प्रतिशत मतदान हुआ, यह 2015 के बाद सर्वाधिक वोटिंग प्रतिशत है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चुनाव के आखिरी दौर में ट्रंप की ओर से की गई “हस्तक्षेपकारी टिप्पणियों” ने कनाडा में राष्ट्रीय अस्मिता और स्वतंत्र विदेश नीति की भावना को उभारा, जिससे लिबरल पार्टी को अप्रत्याशित समर्थन मिला।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN