Home मनोरंजन समाचार ओटीटी पर इस हफ्ते होगा एंटरटेनमेंट का धमाका, रिलीज होंगी ये नई...

ओटीटी पर इस हफ्ते होगा एंटरटेनमेंट का धमाका, रिलीज होंगी ये नई सीरीज-फिल्में

6
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
इस हफ्ते ओटीटी रिलीज

हर महीने की तरह इस बार भी ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज आपको देखने को मिलने वाली है। सिर्फ सिनेमाघरों में ही नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी एंटरटेनमेंट की बहार आने वाली है। मार्च की तरह अप्रैल भी ओटीटी मनोरंजन से भरपूर रहेगा क्योंकि अपकमिंग ओटीटी रिलीज में कई मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज और मूवीज दस्तक देने वाली है। खास बात यह है कि इस हफ्ते कुछ साउथ फिल्में ओटीटी पर डेब्यू कर रही हैं, जिसमें तमिल मूवी ‘पेरुसु’ 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी जबकि मलयालम फिल्म ‘प्रवीणकुडु शप्पू’ उसी दिन सोनीलिव पर रिलीज होगी।

जी20

रिलीज डेट – 10 अप्रैल
ओटीटी प्लेटफॉर्म – अमेजन प्राइम वीडियो
कास्ट: वियोला डेविस, एंथनी एंडरसन, एंटनी स्टार, मार्साई मार्टिन
पेट्रीसिया रिगेन द्वारा निर्देशित इस हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर में वियोला डेविस पहली राष्ट्रपति बन जाती हैं। इसमें एक्ट्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डेनियल सटन का किरदार प्ले किया है जो एक G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं, जिसे आतंकवादियों ने निशाना बनाया है। राष्ट्रपति सटन फिर अपने हीरो मोड में आ जाती हैं।

ब्लैक मिरर सीजन 7
रिलीज डेट – 10 अप्रैल
ओटीटी प्लेटफॉर्म – नेटफ्लिक्स
कास्ट: अक्वाफिना, एम्मा कोरिन, पॉल जियामाटी, रशीदा जोन्स, क्रिस्टिन मिलियोटी, क्रिस ओ’डॉव, इस्सा रे
चार्ली ब्रूकर की डार्क-कॉमेडी एंथोलॉजी सीरीज इस हफ्ते छह नए एपिसोड के साथ लौटी है। इनमें से दो पिछले सीजन जैसे कि यूएसएस कॉलिस्टर और बैंडर्सनैच पर बेस्ड है। इस डायस्टोपियन ड्रामा का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे क्योंकि इसके पहले के सारे सीजन हिट हुए थे।

द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 6
रिलीज डेट – 11 अप्रैल
ओटीटी प्लेटफॉर्म – जियो हॉटस्टार
कास्ट: दमनदीप, शरद केलकर, संकेत म्हात्रे
ग्राफिक इंडिया और शरद देवराजन द्वारा निर्मित लोकप्रिय एनिमेटेड माइथोलॉजी सीरीज हनुमान के जीवन पर बेस्ड है। इस बार, हनुमान देर होने से पहले ही लक्ष्मण के लिए संजीवनी बूटी लेकर आने वाले हैं। वहीं रावण, हनुमान को द्रोणागिरी पर्वत तक पहुंचने से रोकता नजर आएगा। नया सीजन में देकने को मिलेगा कि हनुमान अपने दोस्त-भाई लक्ष्मण को बचाने की कसम खाते हैं।

छोरी 2
रिलीज डेट – 11 अप्रैल
ओटीटी प्लेटफॉर्म – अमेजन प्राइम वीडियो
कास्ट: नुसरत भरुचा, सोहा अली खान, गश्मीर महाजनी
यह फिल्म छोरी की सीक्वल है। कहानी में, साक्षी (नुसरत भरुचा) अपनी बेटी इशानी के साथ एक नई ज‍िंदगी शुरू की है, जिसे कभी ठीक न होने वाली बीमारी है। वह अपने बच्चे के साथ फिर उस भूतिया गांव में वापस चली जाती है जहां से वह एक बार भाग निकली थी। इसका प्रीमियर प्राइम वीडियो पर दुनिया भर के 240 से अधिक देशों में 11 अप्रैल 2025 को होगा।

SOURCE : KHABAR INDIATV