Home व्यापार समाचार ऑपरेशन सिंदूर पर PM मोदी का एक भाषण, रॉकेट की तरह बढ़ने...

ऑपरेशन सिंदूर पर PM मोदी का एक भाषण, रॉकेट की तरह बढ़ने लगे डिफेंस शेयर

5
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

उन्होंने पाकिस्तानी एयरबेसों को सटीकता से निशाना बनाने के लिए भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम की मजबूत क्षमता का जिक्र किया। इसके बाद डिफेंस शेयरों को खरीदने की लूट मच गई।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर पर PM मोदी का एक भाषण, रॉकेट की तरह बढ़ने लगे डिफेंस शेयर

defence firm stock: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से भले ही शेयर बाजार दबाव में रहा हो लेकिन भारतीय डिफेंस शेयर डिमांड में हैं। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बारे में बताया था। उन्होंने पाकिस्तानी एयरबेसों को सटीकता से निशाना बनाने के लिए भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम की मजबूत क्षमता का जिक्र किया। इसके बाद डिफेंस शेयरों को खरीदने की लूट मच गई।

किस डिफेंस शेयर का क्या हाल?

युद्धपोत और पनडुब्बी निर्माता मझगांव डॉक के अलावा भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) के शेयर बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। वहीं, रडार विशेषज्ञ भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) और ड्रोन निर्माता सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर गुरुवार को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। गुरुवार को बीईएल और सोलर इंडस्ट्रीज में क्रमश: 1.9% और 1.6% की तेजी आई। इस तेजी की वजह से शेयर ₹351 और ₹13,950 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। एक दिन पहले, मझगांव डॉक में लगभग 5% की तेजी आई और यह ₹3230 प्रति शेयर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। बीडीएल के शेयर की बात करें तो 3% की तेजी आई और यह ₹1821 प्रति शेयर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। गुरुवार को ये सभी शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर बंद हुए।

निवेशकों को क्या करना चाहिए?

कोटक महिंद्रा एएमसी के प्रबंध निदेशक नीलेश शाह के मुताबिक बड़े पैमाने पर ऑर्डर की वजह से लंबी अवधि में शेयर की कीमतों पर असर पड़ेगा। शाह ने कहा कि भारतीय रक्षा उपकरणों ने हाल ही में हवाई झड़पों के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। इस वजह से ऐसे उपकरण बनाने वाली कंपनियों को दुनिया भर से ऑर्डर मिल सकते हैं।

स्वतंत्र बाजार विश्लेषक अंबरीश बालिगा के अनुसार कीमतों में यह उछाल “मेक इन इंडिया” थीम और कुछ मामलों में प्रभावशाली आय के कारण है। उन्होंने कहा कि इन शेयरों में प्रवेश करने के लिए करेक्शन एक अच्छा प्वाइंट होगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN