Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/22/1200x900/aish_cannes_look_1747882860178_1747882871633.jpgCannes 2025 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने दिखा दिया कि वह सिर्फ एक खूबसूरत चेहरा नहीं, बल्कि एक मजबूत सोच रखने वाली महिला भी हैं। उन्होंने यह भी साबित कर दिया कि कभी-कभी चुप रहकर भी बहुत कुछ कहा जा सकता है।

कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर अपने ग्लैमर और ग्रेस के साथ रेड कार्पेट पर छा गईं। इस बार उनका लुक सिर्फ फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि पावरफुल मैसेज भी था। ये बात हम नहीं कह रहे हैं। ये बात सोशल मीडिया पर उनके फैंस कह रहे हैं। फैंस का मानना है कि ऐश्वर्या ने बिना कुछ कहे बहुत कुछ कह दिया और पूरी दुनिया के सामने कह दिया।
तोड़ी चुप्पी
रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या ने इस बार व्हाइट बनारसी साड़ी में एंट्री ली, लेकिन उनकी साड़ी से ज्यादा उनकी मांग में सजा सिंदूर चर्चा का विषय बना। लोगों का कहना है कि उन्होंने अपनी मांग में सिंदूर सजाकर एक नहीं, दो स्ट्रॉन्ग स्टेटमेंट दिए हैं। एक तरफ उन्होंने पूरी दुनिया के सामने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सम्मान दिया है, वहीं दूसरी ओर अपनी तलाक की अफवाहों को बंद किया है।
फैंस हुए इमोशनल
ऐश्वर्या के इस अंदाज ने सोशल मीडिया पर भावनाओं की बाढ़ ला दी। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, “कहने को बहुत कुछ था, लेकिन ऐश्वर्या ने कान में बिना कुछ कहे सबकुछ कह दिया। यही होते हैं असली देशभक्त।” दूसरे ने लिखा, ‘कान में सेलेब्स सिर्फ खुद को रिप्रेजेंट करने जाते हैं। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने सिंदूर लगाकर अपने देश को रिप्रेजेंट किया है।’ तीसरे ने लिखा, ‘मेरे सिंदूर से अपने गंदे हाथ दूर रखो!” — ऐश्वर्या राय बच्चन की ये तस्वीर कान से सिर्फ एक लुक नहीं, बल्कि एक करारा जवाब है- देश के दुश्मनों को और उन लोगों को जो हर दूसरे दिन उनके तलाक की कहानियां गढ़ते हैं।’
SOURCE : LIVE HINDUSTAN