Home मनोरंजन समाचार ऐश्वर्या ने क्रान्स में बिखेरा जलवा, उधर अभिषेक ने मां जया के...

ऐश्वर्या ने क्रान्स में बिखेरा जलवा, उधर अभिषेक ने मां जया के साथ किया डिनर

3
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 22, 2025, 09:11 IST

ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में सुर्ख लाल सिंदूर और बनारसी साड़ी पहनकर अभिषेक संग तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी. अभिषेक मुंबई में जया और डायना पेंटी संग दिखे.

ऐश्वर्या राय की तस्वारों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

नई दिल्ली. ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले 20 सालों से कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करा रही हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में उन्होंने सुर्ख लाल सिंदूर मांग में भरकर देसी अंदाज में ऐश्वर्या राय ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की चुप्पी के साथ अभिषेक बच्चन संग तलाक की अफवाहों पर बिना बोले सारे जवाब दे दिए. ऐश्वर्या राय एक बार फिर से बेटी आराध्या के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल तो लोगों ने फिर अभिषेक बच्चन पर सवाल उठाए. मामला इस बार ज्यादा बढ़ता, उससे पहले ही एक्ट्रेस ने बिना बोले सारे जवाब दे दिए. उधर मुंबई में अभिषेक बच्चन अपनी मां जया के साथ फैमिली डिनर पर निकले. उनके साथ एक्ट्रेस डायना पेंटी भी नजर आईं.

सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन जब अपने देसी लुक से गदर मचा रही थीं, तब बुधवार रात कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिसमें अभिषेक अपनी मां जया बच्चन और एक्ट्रेस डायना पेंटी के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए. उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं. डायना को साथ देख फैंस के मन में एक सवाल ये क्यों?

डायना को बच्चन परिवार के साथ देख बातें बनतीं, लेकिन सिंदूर के साथ इंटरनेशनल मंच से ऐश्वर्या राय बच्चन ने जवाब दे दिया कि उनके और अभिषेक के बीत में सब ठीक है.

आपको बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में भी ऐश्वर्या ने अपनी पारंपरिक और शालीन शैली को बरकरार रखते हुए, मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई एक हाथ से बुनी हुई बनारसी साड़ी पहनी थी. इस कढ़ाईदार साड़ी में एक लंबा ‘पल्लू’ और लेस ट्रेन थी, जिसे उन्होंने लेयर्ड रूबी नेकलेस और मांग में सिंदूर के साथ जोड़ा था.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक्ट्रेस को फैंस की तरफ गर्मजोशी से हाथ हिलाते और मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. 51 साल ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या भी फ्रांस में थीं, जो पिछले कुछ सालों से अपनी मां के साथ कान्स में शामिल हो रही हैं.

ऐश्वर्या ने पहली बार 2002 में ‘देवदास’ के प्रीमियर के लिए शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली के साथ कान्स में शिरकत की थी. वह बाद में कान्स जूरी में शामिल होने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस बनीं और तब से उन्होंने रेड कार्पेट पर कई यादगार लुक्स पेश किए हैं. अब प्रशंसक इस साल के रेड कार्पेट पर उनके नए फैशन स्टेटमेंट का इंतजार कर रहे हैं.

About the Author

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

ऐश्वर्या ने क्रान्स में बिखेरा जलवा, उधर अभिषेक ने मां जया के साथ किया डिनर

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18