Source :- KHABAR INDIATV
एल्विश यादव
भारत के मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव ने मिस अरुणाचल और बिग बॉस 18 की प्रतियोगी चुम दरंग के बारे में नस्लवादी और अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद वह फिर से विवाद में फंस गए हैं। मंगलवार (22 अप्रैल) को अपने भद्दे कमेंट्स के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद वह एनसीडब्ल्यू दिल्ली कार्यालय में पेश हुए। यह मामला तब चर्चा में आया जब एल्विश ने रजत दलाल के साथ अपने पॉडकास्ट में चुम दरांग के नाम और जाती के अलावा ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में उनके किरदार का मजाक उड़ाया था।
एल्विश यादव ने सरेआम मांगी माफी
कार्यालय से बाहर निकलने के बाद, उन्होंने मीडिया से बात की और सभी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने कहा, ‘जैसे-जैसे हम जीवन में आगे बढ़ते हैं, उम्र बढ़ती है तो मैच्यूर होने लगते हैं और जो चूम वाला कमेंट था उसमें बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जिन्हें मेरा इरादा समझ में नहीं आया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं सहमत हूं कि अगर लोगों को मेरे बयानों से परेशानी हो रही है तो मैंने कुछ गलत कहा होगा। इस वजह से मैं एनसीडब्ल्यू ऑफिस के अंदर गया और माफी मांगी। मेरा किसी के खिलाफ कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, न ही मैं किसी के खिलाफ कोई द्वेष रखता हूं। मैंने माफी मांग ली है।’
चुम दरंग पर एल्विश ने की थी नस्लवादी टिप्पणी
जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब एल्विश यादव ने बिग बॉस 18 के प्रतियोगी रजत दलाल के साथ पॉडकास्ट के दौरान एक्ट्रेस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। 11 फरवरी, 2025 को प्रसारित पॉडकास्ट में, एल्विश ने चुम दरंग के नाम और जाती का मजाक उड़ाया, उनकी शक्ल-सूरत और सुपरहिट फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में उनकी भूमिका के बारे में भद्दी टिप्पणियां कीं। एल्विश ने कहा, ‘करणवीर को पक्का कोविड था क्योंकि चुम किसको पसंद आती है भाई, इतना स्वाद कैसा खराब होता है और चुम के तो नाम में ही अश्लीलता है… नाम चुम और काम गंगूबाई काठियावाड़ी में किया है। खुद अश्लील है… उसका नाम चुम है और उसने गंगूबाई काठियावाड़ी में काम किया है।’
SOURCE : KHABAR INDIATV