Source :- KHABAR INDIATV
एमएस धोनी और रुतुराज गायकवाड
आईपीएल 2025 के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने सभी को चौंका दिया है। क्या एमएस धोनी एक बार फिर से सीएसके की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वैसे तो है तो काफी मुश्किल काम, लेकिन अगर ऐसा हो जाए तो ताज्जुब की बात नहीं होनी चाहिए। दरअसल चेन्नई सुपरकिंग्स को अपना अगला मैच शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। इस मैच में टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड का खेलना मुश्किल है, ऐसे में टीम की कमान कौन संभालेगे, ये एक बड़ा सवाल उभरकर सामने आ रहा है।
रुतुराज गायकवाड का शनिवार को मैच खेलना मुश्किल
शनिवार को दिन में होने वाले सीएसके बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के हेड कोच माइकल हसी ने मीडिया से बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि रुतुराज गायकवाड चोटिल हैं और वे अगला मैच खेल पाएंगे कि नहीं, इसको लेकर अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। रुतुराज गायकवाड राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में तुषार देशपांडे की बॉल पर चोटिल हो गए थे। अब मैच से पहले रुतुराज गायकवाड का फिटनेस टेस्ट होगा, उसके बाद ही वे खेल पाएंगे। ऐसे में माना जाना चाहिए कि गायकवाड अगला मैच मिस करने जा रहे हैं।
रवींद्र जडेजा भी हो सकते हें कप्तानी के विकल्प
माइकल हसी ने कहा कि रुतुराज गायकवाड अभी दर्द में हैं। कप्तानी के सवाल पर हसी ने कहा कि ये अभी तय नहीं है कि ये जिम्मेदारी कौन संभालेगा। उन्होंने कहा कि कोई युवा विकेट कीपर उनकी जगह ले सकता है। अब धोनी के अलावा टीम में ऐसा कौन सा विकेट कीपर है, जो टीम की कमान संभाल सकता है, ये समझ से परे है। यानी कहीं ना कहीं इशारों इशारों में हसी ने धोनी के बारे में बोल दिया है। वैसे तो कप्तानी की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा भी संभाल सकते हैं, लेकिन वे एक सीजन कप्तानी कर चुके हैं और खराब खेल के बाद उन्हें बीच में ही ये जिम्मेदारी दोबारा से धोनी को सौंपनी पड़ी थी। ऐसे में अब वे फिर से कप्तान बनेंगे, इस बात की संभावना काफी कम है।
अब तक धोनी की कप्तानी में ही सीएसके ने जीते हैं पांच आईपीएल खिताब
एमएस धोनी की कप्तानी में ही सीएसके ने अब तक पांच आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं। साल 2023 में जब गुजरात टाइटंस को हराकर सीएसके ने आखिरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था, तब धोनी ही टीम के कप्तान थे। इसके बाद अगले सीजन यानी 2024 में रुतुराज गायकवाड को कप्तान बनाया गया था, लेकिन तब टीम आखिरी चार में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई थी। इस साल भी टीम ने तीन मैच खेल लिए हैं, इसमें से टीम एक ही मैच जीत पाई है और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस वक्त टीम अंक तालिका में नंबर आठ पर है।
यह भी पढ़ें
दूसरी सेंचुरी के लिए तरस रहा आईपीएल 2025, अब तक एक ही बल्लेबाज लगा सका है शतक
IPL 2025: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन है सबसे आगे, किस भारतीय ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
SOURCE : KHABAR INDIAN TV