Home मनोरंजन समाचार एजाज खान पर 30 साल की एक्ट्रेस ने लगाया रेप का आरोप,...

एजाज खान पर 30 साल की एक्ट्रेस ने लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज

3
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 05, 2025, 09:33 IST

Rape Case Against Ajaz Khan: ‘हाउस अरेस्ट’ फेम एजाज खान की मुश्किलें हैं कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं. एक्टर के खिलाफ अब एक और एफआईआर दर्ज हुई है. ये केस ‘हाउस अरेस्ट’ से नहीं बल्कि रेप से जुड़ा है. क्…और पढ़ें

एजाज खान पर रेप का आरोप.

हाइलाइट्स

  • एजाज खान पर रेप का आरोप दर्ज हुआ.
  • 30 साल की एक्ट्रेस ने एजाज पर आरोप लगाया.
  • चारकोप पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ.

नई दिल्ली. एक्टर और होस्ट एजाज खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं . शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर सुर्खियों में आए एजाज खान पर एक और केस दर्ज हो गया है. लेकिन ये केस शो से जुड़ा नहीं है. एजाज खान के खिलाफ मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में रेप का मामला दर्ज हुआ है. एक 30 साल की एक्ट्रेस की शिकायत पर चारकोप पुलिस ने एजाज के खिलाफ दर्ज किए रेप का मामला दर्ज किया गया है.

पीड़िता के एक्टर पर आरोप
पीड़ित एक्ट्रेस के मुताबिक, एजाज खान ने अपने हाउस अरेस्ट शो में उन्हें होस्ट का रोल देने के लिए बुलाया था. जब शूट चल रहा था तभी एजाज खान ने पीड़ित को पहले प्रपोज किया और बाद में धर्म बदलकर शादी करने का वादा किया. इसके बाद एक्टर ने उसकी इच्छा के विरुद्ध जाकर उसके साथ कई बार रेप किया, जिसके बाद रविवार शाम पीड़ित एक्ट्रेस चारकोप पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है.

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है
एजाज खान के खिलाफ रेप से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है. उनके खिलाफ चारकोप थाने में बीएनएस की धारा 64, 64(2एम), 69, 74 में रेप का मामला दर्ज किया गया है.

क्या बोले अधिकारी
चारकोप पुलिस अधिकारी के मुताबिक, एक 30 साल महिला ने हाल ही में शिकायत दर्ज कराई थी कि एजाज खान ने यह वादा करके कई स्थानों पर उसके साथ रेप किया कि वह फिल्म में भूमिका दिलाने में मदद करेगा.

homeentertainment

एजाज खान पर 30 साल की एक्ट्रेस ने लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18