Source :- KHABAR INDIATV
श्रेयस अय्यर
Punjab Kings Captain Shreyas Iyer: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव की वजह से आईपीएल 2025 को बीच में ही रोक दिया था, जब दोनों देश आम सहमति से सीजफायर पर राजी हो गए। इसके बाद आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने का रास्ता खुल गया। लेकिन आईपीएल के दोबारा शुरू होने के बाद भी कई विदेशी प्लेयर्स के वापस ना आने पर पेंच फंसा हुआ है।
श्रेयस अय्यर ने विदेशी प्लेयर्स पर कसा तंज
पंजाब किंग्स की तरफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें टीम के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आपस में बात कर रहे हैं। एक शख्स कहता है कि आईपीएल में विदेशी प्लेयर्स को लेकर बड़ी अनिश्चितता हो गई है। एक शख्स कहता है कि मार्कस स्टोइनिस अभी तक नहीं आया है, लेकिन दूसरा शख्स कहता है कि मिचेल ओवेन तो आ गया है। ठीक है, लेकिन जोस इंग्लिश का क्या? अभी तो फॉर्म में आया था। काइल जेमीसन किसका रिप्लेसमेंट था, कुछ पता चला।
क्या यानसन आ रहा है। यार यानसन को आ तो जाना चाहिए। लेकिन 26 तारीख को सारे साउथ अफ्रीकन प्लेयर्स वापस चले जाएंगे। ऐसे कैसे चलेगा यार। जब ये दोनों शख्स आपस में बातचीत कर रहे होते हैं। तभी बीच में श्रेयस अय्यर की एंट्री होती है और वह कहते हैं कि आपने जो अभी नाम लिए हैं, टैलेंटेड प्लेयर्स हैं। पर एक बात याद रखना कि ये इंडियन प्रीमियर लीग है। इसके बाद दोनों शख्स मुस्कराते हैं और चुप हो जाते हैं।
प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है पंजाब किंग्स की टीम
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने अभी तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 7 में पंजाब ने जीत दर्ज की है और तीन मैचों में हार मिली है। 15 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.376 है और वह तीसरे नंबर पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें:
जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनते नहीं देखना चाहता भारतीय दिग्गज, अब बताई बड़ी वजह
‘अगर टीम फाइनल में पहुंचती है तो’- एबी डिविलियर्स ने RCB के फैंस से किया खास वादा
SOURCE : KHABAR INDIAN TV