Home मनोरंजन समाचार एक्ट्रेस को कोरिया ने बनाया हॉनरेरी एंबेसडर, खुशी से झूम उठी हीरोइन,...

एक्ट्रेस को कोरिया ने बनाया हॉनरेरी एंबेसडर, खुशी से झूम उठी हीरोइन, तहे दिल से कहा शुक्रिया

3
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
हिना खान

लोकप्रिय टीवी और फिल्म अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में अपने के-ड्रामा फैन होने के सपने को हकीकत में बदल दिया। वह अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ दक्षिण कोरिया की यात्रा पर निकलीं, जहां दोनों ने के-ड्रामा की दुनिया से जुड़े कई प्रतिष्ठित स्थानों की सैर की। इस यात्रा की खास बात यह रही कि हिना खान को कोरिया पर्यटन की ओर से मानद राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर इस समारोह की कुछ शानदार तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वे कोरियन ड्रामा की किसी लीड हीरोइन की तरह बेहद ग्लैमरस नजर आईं।

पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

बता दें कि हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी है। हिना ने लिखा, ‘कोरिया पर्यटन की मानद राजदूत नियुक्त किए जाने पर खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं। कोरिया की सुंदरता, संस्कृति और गर्मजोशी को दुनियाभर में बढ़ावा देने के लिए उत्साहित हूं। इन कुछ दिनों में मैंने कोरिया को इतने करीब से महसूस किया है कि शब्दों में बयां करना मुश्किल है। प्राचीन महलों से लेकर जीवंत गलियों तक, कोरिया का हर कोना एक नई कहानी कहता है।’ इस खास मौके पर हिना ने एक खूबसूरत नीली ड्रेस पहनी थी, जो सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में रही।

हिना खान ने दिखाई कोरिया यात्रा की तस्वीरें

हिना और रॉकी की कोरियाई यात्रा की शुरुआत हुई गंगनेउंग स्थित बीटीएस के फेमस बस स्टॉप से, जिसे असली आर्मी स्टाइल स्टार्ट कहा जा सकता है। इसके बाद दोनों पूरी तरह के-ड्रामा मोड में चले गए और लोकप्रिय सीरीज ‘Goblin’ सहित कई के-ड्रामा शूटिंग लोकेशन्स को एक्सप्लोर किया। हिना ने इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए झलकियां दिखाईं। गौरतलब है कि इस समय हिना खान ‘स्तन कैंसर स्टेज 3’ का इलाज करवा रही हैं। बावजूद इसके, उनका हौसला और ऊर्जा प्रेरणादायक है। इस कोरियाई यात्रा और मानद राजदूत की उपाधि ने उनके फैंस को यह दिखा दिया कि जीवन में मुश्किल समय के बीच भी सपनों को जिया जा सकता है। हिना खान की इन तस्वीरों पर भी फैन्स ने खूब प्यार लुटाया है साथ ही उनकी खूबसूरती की भी तारीफ की है। बता दें कि हिना खान अक्सर ही अपने फैन्स के साथ निजी जिंदगी के पलों को शेयर करती रहती हैं। 

SOURCE : KHABAR INDIATV