Home मनोरंजन समाचार ‘उन्हें कश्मीर चाहिए और हमें उनका सिर’, पहलगाम आतंकी हमले पर बोले...

‘उन्हें कश्मीर चाहिए और हमें उनका सिर’, पहलगाम आतंकी हमले पर बोले उरी के डायरेक्टर

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/24/1200x900/aditya_uri_attack_1745463700084_1745463705688.png

पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश और गम का माहौल है। लोग सोशल मीडिया पर आतंकी हमले की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 08:33 AM
share Share
Follow Us on
'उन्हें कश्मीर चाहिए और हमें उनका सिर', पहलगाम आतंकी हमले पर बोले उरी के डायरेक्टर

कश्मीर घाटी में बसे पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश सन्न है। देशभर से लोग सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस मामले को लेकर बात कर रहे हैं। अब उरी डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर आदित्य धर ने भी इस हमले को लेकर इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की है। उन्होंने लिखा- उन्हें कश्मीर चाहिए और हमें उनका सिर।

उरी के डायरेक्टर ने पहलगाम हमले पर क्या बोला

उरी डायरेक्टर ने इंस्टा पर स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा- उन्हें कश्मीर चाहिए और हमें उनका सिर। आदित्य ने जो लिखा ये उनकी फिल्म उरी का डायलोग है। फिल्म में विकी कौशल बोलते नजर आते हैं कि उन्हें कश्मीर चाहिए और हमें उनका सिर। वहीं, उनकी पत्नी यामी गौतम ने हैशटैग पहलगाम अटैक के साथ लिखा- दिल टूट गया।

साल 2019 में रिलीज हुई थी विकी कौशल की उरी अटैक

बता दें, साल 2019 में उरी द सर्जिकल स्ट्राइक रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विकी कौशल, परेश रावल और यामी गौतम अहम भूमीका में नजर आए थे। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित थी। साल 2016 में 18 सितंबर को कश्मीर के उरी में एक सैन्य शिविर पर हमला हुआ था जिसके बाद भारत ने 28 सितंबर को पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी।

आदित्य और उनकी पत्नी यामी गौतम का पोस्ट

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले पर छलका समय का दर्द; जिन लोगों ने मासूमों पर गोलियां चलाईं वो…

पहलगाम में हुए हमले को लेकर कई सारे टीवी सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने जहां हमले को लेकर संवेदनाएं व्यक्त की हैं। वहीं, कुछ लोगों ने हमले को लेकर गुस्सा जाहिर किया है। एक्टर करण कुंद्रा ने लिखा- और अब जब जवाब दिया जाएगा, तो डरपोकों की तरह भागकर महिलाओं और बच्चों के पीछे मत छिपना। सोशल मीडिया पर भोले-भाले लोगों की सहानुभूति पाने के हैशटैग मत चलाना। करण कुद्रां ने लिखा- “इन्हें खोजिए और इन्हें छोड़ना मत। जय हिंद”

SOURCE : LIVE HINDUSTAN