Source :- LIVE HINDUSTAN
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक का नाम बदलकर ‘स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड’ कर दिया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने 21 मई 2025 को इसका अप्रूवल दे दिया था।

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक का नाम बदलकर ‘स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड’ कर दिया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने 21 मई 2025 को इसका अप्रूवल दे दिया था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के 1934 के नियमों के तहत इसका अप्रूवल मिला है। लेकिन अब इस बैंक के ग्राहकों के मन में सवाल उठ रहा है कि चेक बुक, आईएफएससी कोड का क्या होगा? आइए जानते हैं..
ग्राहकों का इस बदलाव पर क्या पड़ेगा असर?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार बैंक का नाम बदलने के बाद भी कस्टर्स अपने पुराने पासबुक, डेबिट कार्ड्स और चेक बुक के जरिए लेन-देन कर पाएंगे। वहीं, आईएफसी कोड में भी तबतक कोई बदलाव नहीं होगा जबतक उसका अलग से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जाएगा।
हालांकि, यह बदलाव तुरंत नहीं होगा। इसके लिए कुछ समय लगेगा। बैंक की तरफ से ग्राहकों को नए पासबुक, चेक बुक, डेबिटकार्ड आदि मिलने की जानकारी साझा किया जाएगा। किसी भी सहायता के लिए ग्राहक अपने नजदीकी शाखा पर जा सकते हैं। जब तक बैंक की तरफ से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं होगा। तब ग्राहक पुराने चेकबुक, पासबुक और डेबिट कार्ड्स से लेन-देन जारी रहेगा।
बैंक के नाम बदलने का असर आपके डॉक्यूमेंट्स पर तुरंत नहीं पड़ेगा। ऐसे में बिना बैंक के निर्देश मिले ग्राहकों को कोई एक्शन नहीं लेना है।
स्लाइस के प्रवक्ता ने क्या कुछ कहा?
इस नाम बदलने पर स्लाइस के प्रवक्ता ने कहा, “हम भारत का सबसे प्यारा बैंक बनाने के रास्ते पर हैं। हमारा मिशन ग्राहकों के समय और पैसे को ध्यान रखना है। जिससे उनका बैंकिंग अनुभव बेहतर हो सके। बैंक स्लाइस ब्रांड के नाम के अंतर्गत चलेगा। हम सभी ग्राहकों सहित सभी स्टेकहोल्डर्स को बताना चाहते हैं कि यह बदलाव पूरी तरह से सहजता और सरलता से पूरा किया जाएगा। हम देश भर में विस्तार कर रहे हैं। लेकिन यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम कौन हैं। हम पूर्वोत्तर जड़ों को केंद्र में रखते हुए विस्तार कर रहे हैं।”
SOURCE : LIVE HINDUSTAN