Source :- LIVE HINDUSTAN
Indusind Bank Share Price: इंडसइंड बैंक के एमडी और सीईओ सुमंत कथपालिया के तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देने के बाद आज उसके शेयरों में 3 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई। शेयर 3% गिरकर ₹810.40 के स्तर पर पहुंचे, हालांकि बाद में थोड़ी रिकवरी हुई।
Indusind Bank Share Price: इंडसइंड बैंक के एमडी और सीईओ सुमंत कथपालिया के तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देने के बाद आज उसके शेयरों में 3 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई। शेयर 3% गिरकर ₹810.40 के स्तर पर पहुंचे, हालांकि बाद में थोड़ी रिकवरी हुई। सुमंत कथपालिया के इस्तीफे का कारण बैंक के डेरिवेटिव्स पोर्टफोलियो में अकाउंटिंग विसंगतियों की चल रही जांच है।
क्या है पूरा मामला
सुमंत कथपालिया ने मोरल रिस्पॉन्सिबिलिटी लेते हुए इस्तीफा दिया। RBI ने उनके कार्यकाल को सिर्फ 1 साल का एक्सटेंशन दिया था, जबकि बैंक 3 साल चाहता था। 28 अप्रैल को डेप्युटी CEO अरुण खुराना ने भी पद छोड़ दिया।
RBI का दखल: बैंक ने एक “कमिटी ऑफ एक्जीक्यूटिव्स” बनाई है, जो अगले 3 महीने तक या नए CEO के आने तक काम संभालेगी।
ब्रोकरेज ने रेटिंग किया किया डाउनग्रेड
एमके ग्लोबल ने इंडसइंड बैंक को ‘Reduce’ रेटिंग दी और टारगेट प्राइस ₹725 कर दिया, पहले ₹800 था। टॉप मैनेजमेंट के इस्तीफे से बिजनेस डिस्रप्शन और डिपॉजिट में गिरावट का खतरा बढ़ गया है। एसेट क्वालिटी पर असर और नए CEO की नियुक्ति में देरी (3-6 महीने) भी चिंता का कारण है। RBI द्वारा PSU बैंकर को CEO बनाए जाने की संभावना है, जैसा बंधन बैंक केस में हुआ।
शेयर प्राइस का हाल
सुबह 10 बजे के करीब इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 2 पर्सेंट नीचे 819 रुपये पर था। हालांकि, इस साल यह 15 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है। जबकि, पिछले छह महीने में इसमें 22 पर्सेंट से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है और एक साल में 45 फीसद से अधिक लुढ़क चुका है। इन सबके बावजूद पिछले एक महीने में शेयर ने रिकवरी की है और 20 पर्सेंट से अधिक चढ़ने में कामयाब रहा।
निवेशकों के लिए चेतावनी
एमके ग्लोबल के अनुसार, मैनेजमेंट अस्थिरता और नए CEO की अनिश्चितता के चलते शेयर में रिस्क-रिवार्ड अट्रैक्टिव नहीं है। बैंक को मिली अल्पकालिक राहत (हालिया शेयर उछाल) के बावजूद, लॉन्ग टर्म में चुनौतियां बनी हुई हैं। आरबीआई की सख्त निगरानी और नए CEO की नियुक्ति पर नजर रखें। शेयर में निवेश से पहले वॉल्यूम और बाजार की सेन्टिमेंट का विश्लेषण जरूर करें।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN