Home व्यापार समाचार इन 5 कंपनियों ने Q4 नतीजों के साथ घोषित किए डिविडेंड, जानें...

इन 5 कंपनियों ने Q4 नतीजों के साथ घोषित किए डिविडेंड, जानें डिटेल्स

5
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

Dividend Stocks: कुछ प्रमुख कंपनियों ने चौथी तिमाही (Q4) के नतीजों के साथ शेयरधारकों को डिविडेंड देने की घोषणा की है। ये कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देकर मुनाफे का हिस्सा बांट रही हैं।

Dividend Stocks: आरवीएनएल, इरकॉन, ओएनजीसी, इंडिगो (InterGlobe Aviation) और नाल्को (NALCO) समेत कुछ प्रमुख कंपनियों ने चौथी तिमाही (Q4) के नतीजों के साथ शेयरधारकों को डिविडेंड देने की घोषणा की है। ये कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देकर मुनाफे का हिस्सा बांट रही हैं। ONGC ने तो इस साल 15,411 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड भुगतान किया है, जो निवेशकों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता दिखाता है। वहीं, RVNL, IRCON, इंडिगो और नाल्को जैसी कंपनियों का ये कदम उनकी वित्तीय मजबूती और शेयरधारकों को प्राथमिकता देने की रणनीति को दर्शाता है। आइए जानें हर कंपनी के डिविडेंड की डिटेल्स…

1. रेल विकास निगम (RVNL)

डिविडेंड: प्रति शेयर (10 रुपये अंकित मूल्य) 1.72 रुपये यानी 17.20%।

अनुमोदन: कंपनी के मुताबिक शेयरधारकों की मंजूरी (AGM में) के बाद भुगतान होगा।

भुगतान: AGM के 30 दिनों के अंदर।

2. इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON)

डिविडेंड: प्रति शेयर (2 रुपये अंकित मूल्य) 1 रुपये यानी 50%।

अनुमोदन: AGM में शेयरधारकों की मंजूरी जरूरी।

भुगतान: निवेशकों को डिविडेंड घोषणा के 30 दिनों के अंदर मिल जाएगा।

3. ओएनजीसी (ONGC)

डिविडेंड: प्रति शेयर (5 रुपये अंकित मूल्य) 1.25 रुपये यानी 25% (फाइनल डिविडेंड)।

कुल डिविडेंड (FY25): 12.25 रुपये प्रति शेयर (245%), जो कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा भुगतान है।

इंटरिम डिविडेंड

नवंबर 2024: 6 रुपये प्रति शेयर (120%)।

जनवरी 2025: 5 रुपये प्रति शेयर (100%)।

भुगतान: AGM में मंजूरी के बाद।

ये भी पढ़ें:1 साल में चौथी बार डिविडेंड देने जा रही यह कंपनी, इस बार मुनाफा भी हुआ है कम
ये भी पढ़ें:आज 100 रुपये से कम के इन 6 शेयरों में खरीदारी का मौका, एक्सपर्ट हैं बुलिश

4. इंडिगो (InterGlobe Aviation)

डिविडेंड: प्रति शेयर (10 रुपये अंकित मूल्य) 10 रुपये यानी 100%।

अनुमोदन: AGM में शेयरधारकों की मंजूरी जरूरी।

भुगतान: घोषणा के 30 दिनों के अंदर।

5. नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (NALCO)

डिविडेंड: प्रति शेयर (10 रुपये अंकित मूल्य) 10 रुपये यानी 100%।

अनुमोदन: AGM में मंजूरी के बाद।

भुगतान: घोषणा के 30 दिनों के अंदर।

डिस्क्लेमर: सभी डिविडेंड शेयरधारकों की मंजूरी और AGM की प्रक्रिया पर निर्भर हैं। एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN