Source :- KHABAR INDIATV
अक्षय कुमार
पिछले 3 दशकों से ये बॉलीवुड एक्टर लगातार फिल्मों में काम करते नजर आ रहे हैं जो आज एक सदाबहार स्टार की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। उन्हें उनकी एक्टिंग से ज्यादा फिटनेस के लिए भी जाना जाता है और उनके चाहने वाले उन्हें खिलाड़ी कुमार से बुलाते हैं। परेश रावल के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके इस सुपरस्टार के साथ कई एक्ट्रेस ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत थी, जिसमें मानुषी छिल्लर, मौनी रॉय, लारा दत्ता, बिपाशा बसु और तृषा कृष्णन जैसी हसीनाओं का नाम शामिल है। यह सुपरस्टार अब तक एक्शन से लेकर कॉमेडी सहित कई तरह की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दमखम दिखा चुके हैं। हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार की, जिन्हें आज ‘खिलाड़ी कुमार’ के अलावा प्यार से लोग ‘अक्की’ भी कहते हैं।
फिल्म बनी सुपरस्टार की पहचान
तस्वीर में अपनी फिटनेस दिखा रहे अक्षय कुमार है, जिन्होंने अपनी मेहनत और किस्मत के दम पर हिंदी सिनेमा में खूब नाम कमाया है। ‘हेरा फेरी’ एक्टर अक्षय की आठ फिल्मों के नाम में ‘खिलाड़ी’ शब्द है, जिसने उन्हें ये खास पहचान दी। जी हां, उनकी इन फिल्मों ये शब्ध कॉमन था, जिसने उन्हें ‘खिलाड़ी कुमार’ बना दिया। ‘खिलाड़ी’ (1992), ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ (1994), ‘बड़ा खिलाड़ी’ (1995), ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ (1996), ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ (1997), ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ (1999), ‘खिलाड़ी 420’ (2000), और ‘खिलाड़ी 786’ (2012) शामिल है। आज वो जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने में उन्हें काफी मेहनत लगी है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उनकी किस्मत भी चमकी और एक्टर की जिंदगी में एक दिन ऐसा आया जब अक्षय को एक विज्ञापन शूट के लिए बेंगलुरु जाना था, लेकिन उनकी फ्लाइट मिस हो गई। दुखी होने की बजाय, उन्होंने उस खाली वक्त का सदुपयोग किया और एक फिल्म प्रोड्यूसर के ऑफिस पहुंच गए। वहां उनकी किस्मत पलट गई और उन्हें फिल्म ‘दीदार’ में लीड रोल मिल गया। फिर क्या था उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करने लगे। अक्षय ने 1991 में फिल्म ‘सौगंध’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में
‘हाउसफुल’, ‘केसरी’ और ‘ओएमजी’ जैसी फिल्मों से तहलका मचा चुके अक्षय कुमार जल्द ही ‘भूत बंगला’, ‘हॉउसफुल 5’, ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा एक्टर अपनी सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘हेरी फेरी 3’ को लेकर भी चर्चा में हैं, जिसके पहले दो सीक्वल में परेश रावल और सुनील शेट्टी भी साथ दिखाई दिए थे।
SOURCE : KHABAR INDIATV