Home खेल समाचार इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा, यूएई-कतर मैच में हुआ ये...

इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा, यूएई-कतर मैच में हुआ ये गजब कारनामा

3
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : X/ICC
UAE vs Qatar

बैंकॉक के टेर्डथाई क्रिकेट ग्राउंड में यूएई और कतर की महिला क्रिकेट टीम के बीच टी-20 मैच खेला गया। इस मैच में अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। मुकाबले में यूएई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 192 रन बनाए। इसके बाद यूएई की सभी 10 बल्लेबाज रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए। ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि वहां बारिश की संभावना थी और यूएई की टीम अपनी पारी जल्द से जल्द खत्म करना चाहती थी।

एक ही पारी में सभी 10 बल्लेबाज हुए रिटायर्ड आउट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कतर की टीम सिर्फ 29 रन पर ऑलआउट हो गई और इस मैच में यूएई ने 163 रन से मैच जीत लिया। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक टीम के 10 बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हुए हैं। यह मैच आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप एशिया रीजन के क्वालीफायर का था। मैच में यूएई की ओपनिंग बल्लेबाज ईशा ओजा और त्रीथा सतीश ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में ईशा ने 55 गेंदों में 113 रन बनाए। त्रीथा ने 42 गेंदों में 74 रन बनाए।

16 ओवर का खेल खत्म होने के बाद यूएई की टीम ने एक अजीब फैसला लिया। उनकी सभी खिलाड़ी पैड पहनकर बाउंड्री के पास खड़ी हो गईं। सबसे पहले रिटायर्ड आउट होने वाली बल्लेबाज ईशा ओजा थीं। फिर त्रीथा भी रिटायर्ड आउट होकर वापस पवेलियन लौट गईं। इसके बाद, एक के बाद एक बल्लेबाज क्रीज पर आती गईं और रिटायर्ड आउट होकर वापस लौटती रहीं। यह सिलसिला तब तक चला जब तक पूरी टीम ऑल आउट नहीं हो गई। यूएई के 10 खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हो गए। किसी भी बल्लेबाज ने एक भी गेंद नहीं खेली। ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि टी-20 क्रिकेट में कोई भी टीम अपनी पारी घोषित नहीं कर सकती है।

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची यूएई की टीम

इस जीत के साथ यूएई की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। टीम ने अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है और उनके पास फिलहाल 4 अंक हैं। यूएई ने इससे पहले मलेशिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। उनका अगला मैच 13 मई को बैंकॉक में इस मैदान पर मलेशिया से होगा। अब देखना ये होगा कि उस मैच में यूएई की टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

यह भी पढ़ें

आईपीएल के लिए BCCI ने तैयार किया प्लान B! इन तीन वेन्यू को चुना गया

रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली लेने जा रहे रिटायरमेंट? रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV