Source :- KHABAR INDIATV
इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एकमात्र टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को पारी और 45 रनों से हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और जिम्बाब्वे को धूल चटा दी। इंग्लैंड ने 22 साल बाद जिम्बाब्वे की टीम को टेस्ट मैच में हराया है, क्योंकि इससे पहले दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच साल 2002 में खेला गया था। मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 565 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। फिर जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 265 रन और दूसरी पारी में 255 रन बना पाई।
ओली पोप ने खेली 171 रनों की पारी
इंग्लैंड के लिए जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इन तीनों ही प्लेयर्स ने शतक लगाए। क्राउली और डकेट ने पहले विकेट के लिए 231 रनों की साझेदारी की थी और इसी के साथ उन्होंने बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। क्राउली ने 124 रन बनाए। इसके बाद डकेट ने 140 रन बनाए। वहीं तीसरे नंबर पर उतरे ओली पोप ने सधी हुई बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और उन्होंने 176 रनों की पारी खेली, जिसमें 24 चौके और दो छक्के शामिल है। इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा हैरी ब्रूक ने 58 रन बनाए। इंग्लैंड ने अपनी पारी 6 विकेट के नुकसान पर 565 रनों पर पारी घोषित कर दी।
ब्रायन बेनेट ने लगाया शतक
बल्लेबाजों के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 265 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए ब्रायन बेनेट ने 139 रन जरूर बनाए। उनकी वजह से ही टीम 200 रनों के पार पहुंचने में सफल रही है। कप्तान क्रेग इर्विन ने 42 रन और सीन विलियम्स ने 25 रनों का योगदान दिया था। इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए।
शोएब बशीर ने हासिल किए 6 विकेट
इसके बाद दूसरी पारी में जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स (88 रन) और सिकंदर रजा (60 रन) ने अर्धशतक लगाए, लेकिन इन दोनों को बाकी के बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल पाया। वेसेली मधेवेरे ने 31 रनों का योगदान दिया और पूरी टीम सिर्फ 255 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में शोएब बशीर ने अच्छी गेंदबाजी की और 6 विकेट हासिल किए। उन्होंने जिम्बाब्वे को जल्दी समेटने में अहम भूमिका निभाई। उनकी वजह से ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम जीतने में सफल रही। अच्छे खेल की वजह से ही उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV